खजनी में भीषण चोरी घर मे बन्द कर चोरों ने उड़ाया नगदी समेत गहने ,एक माह में पांच घरों में हुई चोरियां

खजनी क्षेत्र सतुआभार में मचा हड़कम्प, पुलिस सुस्त चोर फूर्त, चोरों का आतंक भयभीत हुए ग्रामीण

खजनी में भीषण चोरी घर मे बन्द कर चोरों ने उड़ाया नगदी समेत गहने ,एक माह में पांच घरों में हुई चोरियां

ब्यूरो-शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी  थानां क्षेत्र सतुआभार में चोरों के तांडव से गाँव मे हड़कम्प मच गया । एक माह में चोरों ने पांच घरों को निशाना बना चुके है ,स्थानीय पुलिस के निस्क्रियत से आज चोरों ने भीषण चोरी कर क्षेत्र में हड़कम्प मचा दिया ,लाखों के गहने सहित कपड़े नगद उड़ा ले गए ,वही दूसरे घर मे 3 हजार नगद उठा ले गए , चोरों ने सभी सन्दूख को चार स्थलो पर तोड़ कर महंगे समान निकाल कर अन्य कपड़े फेंक दिया है ,

Screenshot_20240428_084103_Dainik Bhaskar

गोरखपुर जनपद के खजनी थानां क्षेत्र ग्राम सभा सतुआभार चौहाहै के समीप पंकज दुबे उर्फ पप्पू पुत्र ,स्वर्गीय रीषिदेव दुबे के घर चोर घर को बाहर से बंद कर महंगे  पुस्तैनी जेवर सहित नगद 20 हजार उड़ा ले गए ,चोर चार संदुखों को अलग अलग स्थानों पर तोड़ कर समान बिखेरा है ,महंगे कपड़े भी फेंक दिए है ,घटना से गाँव मे हड़कम्प मच गया है ,बताया जा रहा है ,चोर बिगत एक माह से गाँव मे छोटे बड़े चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है ,आज भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर  पुलिस के पहरा को ठेंगा दिखाया है ,

कब और किसके घर हुई चोरी 

खजनी क्षेत्र सतुआभार चौराहे के इर्द गिर्द में लगभग चार घरों में चोरियां हो होना बताया जा रहा है , जिसमे  मुहम्मद यूनिष के घर बीते दो सप्ताह पूर्व नगदी समेत महंगे मोबाइल की चोरी हुई , रामबचन दुबे के घर 15 दिनों पूर्व चोरी हुई जिसमें नगद सहित अन्य सामान चोरों ने उड़ाया था ,आज पंकज दुबे के घर भीषण चोरी हुए ,उसी क्रम में एक छोटे ब्यापारी के घर चोरी हुई , कन्हैया के घर चारों ने बीती रात चोरों में निशाना बनाया ,जिसमे कुछ नगदी उठा ले गए ,

इसी प्रकार सात  छोटे बड़े  चोरियां  ग्रामीणों ने मीडिया से बताया , फिरहाल मीडिया सर्वे में एक माह में पांच मामले चोरी के सामने आए ,बाकी छोटे मोटे मामले दब गए ,कोई तहरीर का शिकायत नही मिला है , खबर लिखे जाने तक के वक्त में उक्त मामले पर एसपी साउथ ने बताया अभी मामला मेरे सज्ञान में नही आया है ,जांच कर घटना के बारे बता सकता हूँ ,

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel