एसएसबी ने नक्सल प्रभावित इलाके के किसानों व बच्चों के बीच सामग्री का किया वितरण

जमुई: खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र खलारी, जनकपूरा एवं कैरवाताड़ी गांव में 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देश पर ए कंपनी के जवानों द्वारा सामाजिक चेतना अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव में शिविर लगा कर ग्रामीणों, किसानों व स्कूली बच्चों के बीच जरूरत के समान का

जमुई: खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र खलारी, जनकपूरा एवं कैरवाताड़ी गांव में 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देश पर ए कंपनी के जवानों द्वारा सामाजिक चेतना अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव में शिविर लगा कर ग्रामीणों, किसानों व स्कूली बच्चों के बीच जरूरत के समान का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसएसबी द्वारा ग्रामीणों को 50 कंबल, 8 कीटनाशक छिड़काव मशीन, बीज, स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल और कॉपी सहित अन्य जरूरत का सामान बांटा गया।

इस अवसर पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट त्रिभुवन ने कहा की जरूरत का सामान समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और वह राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। साथ ही उन्होंने समाज से दूर लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसएसबी समाज के हर तबके के लोगों लिए भलाई का कार्य करती है।  साथ ही समाज के लोगों को हर क्षेत्र में मदद करने के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने स्कूली बच्चों को भी ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कई अहम सुझाव दिए। समाज के लोगों से भी अपील करते हुए सभी को एक अच्छा नागरिक बनने एवं एक दूसरे की मदद करने की बात कही। इस अवसर पर एसएसबी के उपनिरीक्षक कुंवरजीत, हवलदार निरंजन, प्रद्युम्न, सिपाही रंजीत, राजेश राजभर के अलावा बड़ी संख्यां में ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel