होम्योपैथिक दवा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कारगरःडॉ.माहुर

होम्योपैथिक दवा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कारगरःडॉ.माहुर

अलीगढ़। कोविड 19 के इस दौर में कोरोना संक्रमण से बचाव में होम्योपैथिक दवा कारगर साबित हो रही है।इसके कई सफल परिणाम भी सामने आये हैं।सभी को इसका अवश्य प्रयोग करना चाहिये। उक्त विचार राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज(छेरत),अलीगढ़ के प्राचार्य प्रो. योगेंद्र सिंह माहुर ने उत्तर प्रदेश जर्नलिट्स एसोसिएशन(उपजा)के द्वारा आयोजित फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स सम्मान

अलीगढ़।

कोविड 19 के इस दौर में कोरोना संक्रमण से बचाव में होम्योपैथिक दवा कारगर साबित हो रही है।इसके कई सफल परिणाम भी सामने आये हैं।सभी को इसका अवश्य प्रयोग करना चाहिये। उक्त विचार राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज(छेरत),अलीगढ़ के प्राचार्य प्रो. योगेंद्र सिंह माहुर ने उत्तर प्रदेश जर्नलिट्स एसोसिएशन(उपजा)के द्वारा आयोजित फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह व कोविड प्रतिरोधक दवा वितरण कार्यक्रम में व्यक्त करते हुऐ उपजा के इस सामाजिक कार्य की प्रसंशा की।


खैर रोड बाईपास स्थित श्री मनोहर वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह माहुर, प्रवक्ता डॉ पुष्पराज सिंह राजपूत,डॉ शैलेन्द्र मौर्या, आरएसएस के जिला प्रभारी दयाल शर्मा, निगम पार्षद नीलेश उपाध्याय आदि को शाल उड़ाकर व सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ पुष्पराज सिंह राजपूत व डॉ शैलेन्द्र मौर्या ने बताया कि जनपद में करीब ढाई लाख लोगों तक ये दवा पहुंचाई जा चुकी है और अलीगढ़ मंडल भर में इस कारगर दवा को साढ़े छः लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।इस कार्य मे उपजा के प्रान्तीय महामंत्री प्रदीप शर्मा व उनके पदाधिकारियों का सराहनीय विशेष योगदान मिल रहा है। संचालन करते हुए उपजा के जिला महामंत्री पंकज धीरज ने बताया कि आज कट्टी घर के रूप में पहचाने जाने वाला छेरत अब ,होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के लिए एशिया भर में पहचान बना रहा है।यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उपजा के प्रांतीय महामंत्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण बचाव के लिए होम्योपैथिक प्रतिरोधक दवा का निरंतर वितरण किया जा रहा है।

होम्योपैथिक दवा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में कारगरःडॉ.माहुर
फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में सम्मानित करते प्राचार्य

उपजा द्वारा लगाये गए चतुर्थ होम्योपैथिक दवा वितरण कार्यक्रम व सम्मान समारोह में प्रांतीय महामंत्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में आज करीब 800 लोगों को दवा वितरित की गई।जबकि कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष तेजवीर सिंह चैहान, कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर दयाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रतन वार्ष्णेय,जहीरूद्दीन नदीम,इंजी०सलीम,अश्विनी अग्निहोत्री शिवा पाठक, गोरीशंकर गौतम, गौरव शर्मा, अन्नु पाठक व अतुल गोतम आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel