प्राइवेट चिकित्सालय में कार्य करने वाली बालिका को वहीं के युवक ने किया लापता

प्राइवेट चिकित्सालय में कार्य करने वाली बालिका को वहीं के युवक ने किया लापता

मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मिश्रित सीताकुंड वार्ड नम्बर एक निवासिनी माया देवी पत्नी स्वर्गीय शिव प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015424025312 पर  शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है। कि उनकी पुत्री रोहिनी प्रति दिन की तरह दिनांक 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे घर से प्राइवेट न्यू जीवन क्लीनिक में कार्य करने गई थी । परन्तु वह देर रात तक घर वापस नहीं आई। तो पीड़िता के परिवार वाले सकते में आ गए। और अपनी रिश्तेदारी  व दोस्तों के यहां तलाश करने लगे।
 
परंतु उसका कहीं अता-पता  नहीं चल सका। पीड़िता ने  प्राइवेट चिकित्सालय जाकर वहां के डा. सफीक गाजी से पूंछ तांछ की । परंतु उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। पीड़िता का आरोप है। कि चिकित्सालय के डाक्टर की मिली भगत से  उसकी पुत्री लापता हो गई है। पीड़िता व्दारा काफी तलास करने पर जानकारी मिली है । कि ग्राम नबीनगर थाना लहरपुर निवासी विनय कुमार पुत्र श्याम बिहारी जो इसी चिकित्सालय में कार्य करते थे । वह भी उसी दिन से  गायब चल रहा है।
 
वह पीड़िता की पुत्री को लेकर कहीं लापता हो गया है। पीड़िता का का आरोप है। कि उसने प्रभारी निरीक्षक को मांमले का सिकायती पत्र दिया था।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित महिला ने मांमले का सिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को देने के साथ ही मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर सिकायत दर्ज कराकर आरोपी युवक के चुंगुल से बालिका को मुक्त कराए जाने की मांग की है।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel