एडी की मौजूदगी में हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक

एडी की मौजूदगी में हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक

विभागीय योजनाओं को लेकर हुई चर्चा अम्बेडकर नगर गुरूवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रथम तल सभागार में अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन डाॅ0 राजेन्द्र कपूर अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मण्डल अयोध्या की अध्यक्षता में आहूत की गई थी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य

विभागीय योजनाओं को लेकर हुई चर्चा



अम्बेडकर नगर

गुरूवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रथम तल सभागार में अयोध्या मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन डाॅ0 राजेन्द्र कपूर अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मण्डल अयोध्या की अध्यक्षता में आहूत की गई थी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सम्बन्धित वित्तीय एवं भौतिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। मण्डल में स्थापित एमसीएच विंग एवं प्रथम संदर्भन इकाईयों को गतिशीलता प्रदान करने हेतु अतिरिक्त प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया।

आशा सम्मेलन कराये जाने, संसदीय स्वास्थ्य मेला आयोजित कराये जाने, मानव सम्पदा अधुनान्त किये जाने, 15 फरवरी से गैर संचारी रोग, पखवाड़ा संचालित किये जाने, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत लाभार्थी कार्ड बनाये जाने, निर्माण्ध कार्याें की समीक्षा के साथ-साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्वालिटी एश्योरंेस गतिविधि, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम, कम्युनिटी प्रोसेस तथा मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की समीक्षा की गई।

बैठक में डाॅ0 ओम प्रकाश सिंह संयुक्त निदेशक अयोध्या, डाॅ0 अजय मोहन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या, डाॅ0 आरसी वर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी, डाॅ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 एसपी गौतम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 आरएम श्रीवास्तव जनपद अमेठी, डाॅ0 राम आसरे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर डी देवनाथ मण्डलीय डीपीएम, पवन कुमार वर्मा एकाउन्ट मैनेजर अयोध्या, डाॅ0 सालिकराम पासवान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आशुतोष सिंह, अनिल कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, प्रीतम विक्रम डीसीपीएम के अतिरिक्त समस्त जनपदों के डीपीएम, डीसीपीएम, डीएएम आदि उपस्थित रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel