शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसकर प्रेमिका न घर की रही न घाट की 

अश्लील वीडियो बना कर ब्लेकमेल करता रहा प्रेमी हर शर्त मनवा कर छोड़ा साथ समाज में इतनी गंदी पहचान दी की नजर उठाने लायक़ नहीं छोड़ा 

शातिर प्रेमी के मकड़जाल में फंसकर प्रेमिका न घर की रही न घाट की 

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में  ग्राम पंचायत बालूडीह गांव दलालनपुरवा पोस्ट एव चौकी महेवागंज कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी। की पीड़िता ने  बताया अफसर पुत्र गुलाम हुसैन लकहा पीड़िता को पूरी तरह से अपने जाल में फांसे हुए था और पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाता रहा तथा पीड़िता का अश्लील वीडियो बना कर ब्लेकमेल करता रहा  एक वर्ष पूर्व पीड़िता का विवाह फूलबहेड़ के ग्राम बन्नी से तय हुआ जिसकी जानकारी पीड़िता ने अफसर को दी अफसर ने कहा शादी कर लो उसके बाद शादी तुड़वाकर पीड़िता से विवाह कर लेगा पीड़िता ने इंकार किया दिया उसके बाद अफसर ने बताया मैं दो शादी कर चुका हूं पहली बीवी से दो बच्चे दूसरी बीबी से भी दो बच्चे हैं और तुम शादी कर लो शादी तुड़वाकर मैं शादी कर लूंगा कुंवारी लड़की से शादी करने से मैं फस जाउंगा
 
पीड़िता शातिर प्रेमी की बातो में आ गयी और इस शर्त पर विवाह साजिद पुत्र लतीफ ग्राम बन्नी , चौकी महेवागंज कोतवाली सदर लखीमपुर-खीरी से किया की शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी  एक वर्ष तक अफसर इसी तरह से पीड़िता को मूर्ख बना हवस मिटाता रहा मायके और अपने स्थान पर ले जाकर मिटाता रहा उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने  शाजिद के चाचा ननक्के के ऊपर झूठे आरोप लगाकर पीड़िता को बदनाम कर शादी तुड़वा दिया   उसके बाद शातिर प्रेमी अफसर ने पीड़िता का विवाह अपने साले सुहेल पुत्र अली हुसैन ग्राम सेमरा थाना पढुवा तहसील निघासन लखीमपुर खीरी से कराकर पीड़िता को बीबी बनाकर रखा पीड़िता का प्रेमी जो अब नंददोई बन चुका अफसर मायके ले जाता लाता सारा खर्च उठाता पीड़िता को अफसर ने पति से सम्बंध बनाने नहीं दिया
 
और खुद शारिरिक संबंध बनाता बच्चा होने की संभावना होने पर दवा दें सब सही कर देता पीड़िता जब प्रेमी से बच्चे की इच्छा जाहिर करती तो ब्लेकमेल करता और पीड़िता से कहता तुझे समाज में रंडी बना दूंगा और सब तेरे उपर थूकेंगे किसी लायक़ नहीं छोड़ेंगे  घटना दिनांक 29-5-2024 को पीड़िता को मायके, दलालनपुरवा चौकी महेवागंज लेकर आया खूब समझाया कहा की शांत रहो  प्रेमी पीड़िता के मायके रूका और शारिरिक संबंध बनाते हुए परिजनों ने देख लिया और काफी बवाल हुआ तब पीड़िता ने घर वालों को सच्चाई बताई भय में प्रेमी नन्दोई अफसर की पत्नी रेशमा ने अफसर को महाराष्ट्र भेज दिया और नंद रेशमा खुली चुनौती दे रही है।की पीड़िता व उसके पूरे परिवार को फंसा देगी दो बच्चों के साथ ज़हर खा लेगी एफआईआर दर्ज कराकर पीड़िता व उसके पूरे परिवार को जेल में सड़वा देंगी।
 
शातिर प्रेमी अफसर व उसकी पत्नी रेशमा ने पीड़िता के साथ ऐसा किया पीड़िता न घर की रही न  घाट की न प्रेमी अपना रहा न मायके वाले  आर्थिक तंगी से बेहाल पीड़िता मानसिक व शारीरिक रूप से टूटकर आत्महत्या के लिए मजबूत कर दिया है  अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके जुम्मेदार अफसर व उसकी पत्नी होगी। अब देखते हैं की खातिर प्रेमी अफसर के विरुद्ध पुलिस क्या कार्रवाई करती है क्या इतना बड़ा कांड करके अफसर महाराष्ट्र में बैठकर षड्यंत्र रच रहा है और अपनी पत्नी से पीड़िता को व उसके परिवार को पूरी तरीके से फांसने का खेल खेल रहा है जो भविष्य के घर में है देखते हैं पिता को न्याय मिलता है की आंखों में आंसू लिए पीड़िता दर-दर भटकती रहती है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|