गोसाईगंज ब्लाक मे युवा कल्याण विभाग ने खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

गोसाईगंज ब्लाक मे युवा कल्याण विभाग ने खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

.क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाती सिंह के नेतृत्व मे खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन


स्वतंत्र प्रभात 

गोंसाँईगंज लखनऊ  सोमवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गोंसाँईगंज स्थित परिवर्तन कॉलेज मैदान में  किया गया खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख गोंसाँईगंज विनय वर्मा ने  रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशा न करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में प्रतिभाग करने के मौके दिलाना और उनकी प्रतिभाओं को निखारना है ।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार ने बताया कि ऐसे खेलों से युवाओं के बीच स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ दिमाग का प्रचार होता है और समस्त युवाओं को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे खिलाड़ियों को आगे विकसित करने के लिए चयनित किया जा सकें।खेलकूद प्रतियोगिता की विभिन्न

श्रेणियों जैसे कब्बड्डी, वॉलीबॉल,एथेलेटिक्स, इत्यादि में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे कबड्डी पुरुष में भमरौली टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कबड्डी महिला में भट्टी बरकत नगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अमित, 200 मीटर की दौड़ में अभिषेक निर्मल,800 मीटर की दौड़ में  अमित कुमार एवं लंबी कूद में  अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , एथलेटिक्स महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में महिमा तथा 800 मीटर दौड़ में सुनीता पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गोला फेंक मे अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।खेलकूद प्रतियोगिता का समापन खण्ड विकास अधिकारी गोसाईगंज संजीव गुप्ता ने किया ।प्रतियोगिता

के समाप्त होने के बाद सभी विजयी खिलाड़ियों को खण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता, नवीन कुमार,एवं स्वाति सिंह द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाति सिंह ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर विजयी रहे खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा, तथा ग्रामीण स्तर पर खेल कूद के विकास हेतु ग्रामीण क्षेत्र में बने खेल मैदानों का प्रयोग करने के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया ।खेलकूद प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के खेल अनुदेशक व ए एस एकेडमी के प्रबंधक अजीत कुमार  पूर्व सैनिक ने  सहयोग प्रदान किया  


 
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel