सुरियावां रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म एक उबड़ खाभड़, ट्रेन पर चढ़ना उतरना जोखिम पूर्ण

सुरियावां रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म एक उबड़ खाभड़, ट्रेन पर चढ़ना उतरना जोखिम पूर्ण

सुरियावां रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म एक उबड़ खाभड़, ट्रेन पर चढ़ना उतरना जोखिम पूर्ण


स्वतंत्र प्रभात-

सुरियावां प्लेटफार्म नंबर एक जो पश्चिम तरफ़ क्षतिग्रस्त है पश्चिम तरफ रेलवे स्टेशन सुरियावा का प्लेटफार्म काफी दूरी तक खराब है उबड़ खाबड़ है बहुत पहले यह बना था अब क्षतिग्रस्त हो गया है और ट्रेन पर उतरने चढ़ने के लिए बहुत नीचे है जिससे दिव्यांग व वृद्ध बीमार व्यक्ति ट्रेन पर नहीं चढ़ सकता ऐसी स्थिति में देखा जाए तो मुंबई जाने वाली काशी दादर गोरखपुर एक्सप्रेस व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन जो लंबी दूरी की ट्रेन है और ज्यादा बोगी लेकर चलती है जब स्टेशन पर ठहराव होता है तो सुरियावा स्टेशन का जहां बोर्ड लगा है वहां तक ट्रेन जाकर खड़ी होती है जहां 3, 3, 4, 4 फीट नीचे प्लेटफार्म है ऐसे में देखें कि आप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15

127 है जो खड़ी है इसमें आप देख सकते हैं की इंजन कहां पर खड़ा है और बोगी यात्रियों को चढ़ने के लिए प्लेटफार्म से कितना ऊंचा है प्लेटफार्म उबड़ खाबड़ है जो जोखिम पूर्ण है रेल विभाग के अधिकारियों को कई बार इस रेलवे स्टेशन की समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर और ट्वीट करके बताया गया किंतु आज तक प्लेटफार्म ऊंचा नहीं हुआ और न तो प्लेटफार्म में सुधार हुआ प्लेटफार्म नंबर एक काफी खराब हो गया है इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक एलबी राम ने बताया की यह सभी समस्याएं विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा हल की जानी है अब देखिए कब यह समस्या दूर की जाती है इस संबंध में व्यापार मंडल सुरियावा के अध्यक्ष शेषधर गुप्ता व युवा

उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अश्वनी साहू व कोषाध्यक्ष अनिल कुमार उमर आदि ने रेल विभाग के अधिकारियों को आगाह किया है यात्री सुविधाओं पर रेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है इस को ध्यान देने की जरूरत है सुरियावा एक व्यापारिक केंद्र है जो 12 किलोमीटर के दायरे का प्रमुख व्यापार की दृष्टि से यह बाजार है नगर पंचायत है यहां डिग्री कॉलेज है कोतवाली है सीएससी है तमाम सुविधाओं से युक्त है, बाहर जाने व आने के लिए लोग ट्रेन पकड़ते हैं किंतु रेल विभाग पत्र देने के बाद भी जाग नहीं रहा है माननीय सांसद रमेश चंद बिंद से सुरियावां के लोगों ने गुहार किया है कि अपने कार्यकाल में कम से कम एक बार रेलवे स्टेशन सुरियावा पर आकर निरीक्षण करें कि यहां समस्या क्या है उसको दूर करने का प्रयास करें लोगों ने आग्रह किया है आप हम लोगों के सांसद हैं आप को ध्यान देना चाहिए कि हमारे प्रमुख सुरियावां रेलवे स्टेशन पर मूलभूत समस्याएं क्या-क्या हैं या दूर होनी चाहिए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel