नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह गप्पू ने कराया भौली गांव में केसरी शाह स्मारक एवं भव्य मंदिर का निर्माण।

स्वतंत्र प्रभात
सीतापुर
राजस्थान के राजा अभय साह के पुत्र केसरी साह जो लगभग 450 वर्ष पहले नगर पंचायत बख्शी का तालाब के गांव भौली के बड़े द्वार में आकर बसे थे। बख्शी का तालाब के चौहानों की उत्पत्ति इन्हीं से मानी जाती है। केसरी साह स्मारक एवं महादेव मंदिर समिति भौली के संरक्षक कुंवर हरदत्त सिंह चौहान ने बताया कि पिछले कई वर्षों से केसरी साह स्मारक एवं मंदिर निर्माण का प्रयास चल रहा था नगर पंचायत
अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अपने संसाधनों से भव्य मंदिर का निर्माण कराया है।भौली गांव के निवासी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे गांव के 7 मंदिरों में जाकर बिधि बिधान से पूजा पाठ किया गया और उसके बाद मंदिर में 27 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई और उन्हें मंदिर में स्थापित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य तथा गांव के हजारों श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए।