पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार

पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार

पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार


स्वतंत्र प्रभात

विजय पाल की रिपोर्ट


लखनऊ काकोरी पुलिस की मिलीभगत से LDA की जमीनों पर दबंगों पर द्वारा रातों-रात अवैध तरीके से हो रही मिट्टी खुदाई अवैध तरीके से मिट्टी का काला कारोबार में इस्तेमाल होने वाले वाहन का नंबर UP33AT6436(UP32LL4349। इत्यादि वाहन कर रहे अवैध मिट्टी का कारोबार लखनऊ

 पुलिस कमिश्नरेट की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही काकोरी पुलिस खनन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से रात में चल रहे हैं मिट्टी का अवैध कारोबार इस्पेक्टर का कहना है कि मैं रात भर गस्त करता हूं नहीं दिखती हैं 

मुझे गाड़ियां वही काकोरी क्षेत्र में आए दिन अवैध मिट्टी का काला कारोबार संस्थनीय पुलिस व खनन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा कारोबार काकोरी में क्षेत्रीय पुलिस सय पर चल रहा अवैध खनन का काला

 कारोबार जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले हैं बुलंद व लगातार अवैध खनन को दे रहे हैं अंजाम
पूरा मामला काकोरी हल्का नंबर 4 समझा चौकी निकट ग्राम अजीटन खेड़ा का है जहां कई दिनों से अवैध खनन कारोबार चल रहा है जिसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को होने के बावजूद उन पर कोई भी कार्यवाही करना उचित नहीं समझती जिससे साफ जाहिर होता है कि समदा चौकी पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध खनन कारोबार हो रहा है 

यही नहीं बीते कुछ महीने पहले अवैध खनन के चलते काफी गहरा तलाक हो गया था जिस पर ग्राम प्रसादी खेड़ा का एक 14 वर्ष लड़के की डूबकर मौत हो गई थी जिस पर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश भी जताया था

 कुछ दिन काम बंद करने के बाद अब फिर से क्षेत्रीय पुलिस चौकी से सांठगांठ करके पूरी रात होता है मिट्टी का अवैध कारोबार जो कि काफी दिनों से चल रहा है 

अब देखना यही है कि काकोरी पुलिस इन खनन माफिया पर क्या कार्यवाही करती है यूं ही लगातार अवैध खनन कारोबार काकोरी में चलता रहेगा क्या।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel