नालियां चोक होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

नालियां चोक होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं 


 मोहनलालगंज / लखनऊ

गांवों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपए खर्च किए गए हो लेकिन अभी भी मोहनलालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत पतौना में साफ-सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी के अंबार लगा हुआ है नालियों की सफाई न होने के चलते घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है गांव के अंदर ही जगह-जगह कूड़े के ढेर बज बजाती हुई नालियां स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही हैं गांव में सफाई कर्मी नदारद है सफाई ना होने से ऐसी विकराल ठंड में भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम सरपंच की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं 

वहीं नाले नालियां भी जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है।गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच और सचिव से शिकायत कर चुके हैं लेकिन साफ सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है ग्रामीणों ने गांव में गंदगी का अंबार होने के कारण मच्छर पनपने और संक्रमित बीमारियां फैलने की आशंका जताई है चोक नालियों की सफाई न होने के कारण राहगीरों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है राहगीर गिरकर चोटिल हो गए हैं क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है लेकिन ग्राम पंचायत का इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत का निर्माण कार्यों में ज्यादा रूचि है लेकिन साफ सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव से नियमित साफ -सफाई और नालियों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel