रूटीन चेकिंग अभियान चलाकर बेहद उत्कृष्ट कार्य कर रहे जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह

रूटीन चेकिंग अभियान चलाकर बेहद उत्कृष्ट कार्य कर रहे जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह

रूटीन चेकिंग अभियान चलाकर बेहद उत्कृष्ट कार्य कर रहे जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह


स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में प्रतिदिन चलाया जा रहा चेकिंग अभियान अवैध कच्ची शराब एवं नकली शराब की बिक्री बन्द अवैध शराब के सेवन से होने वाली जन हानियों से अवगत कराकर शासन द्वारा अवैध शराब से सम्बंधित बढाई गयी धाराओं के बारे में भी अवगत करा रहा आबकारी विभाग

उन्नाव।जनपद में अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह जनपद में आबकारी निरीक्षको के साथ अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाकर बेहद उत्कृष्ट कार्य कर रहे है।जिला आबकारी अधिकारी अवैध कच्ची शराब माफियों के गोरखधंधे को बंद करवाकर अवैध शराब के कार्य से जुड़े हुए लोगो को जागरूक करके अवैध शराब के सेवन से होने वाली जन हानियों से अवगत कराकर शासन द्वारा अवैध शराब से सम्बंधित बढाई गयी

धाराओं के बारे में भी अवगत करा रहे है।जिलाआबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह अपने सभी  आबकारी निरीक्षको के साथ रूटीन चेकिंग अभियान चलाकर खुद लाउडस्पीकर द्वारा व पम्पलेट बाटकर लोगो को जागरूक कर रहे है।जनपद में आज जिला आबकारी अधिकारी के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा देशी शराब दुकान की दुकानों में अचलगंज पूर्वी बदरका सुपासी मोड़ विदेशी मदिरा की दुकानो में अचलगंज बदरका त्रिभुवन खेड़ा एवं बदरका में बीयर की दुकानों का का

आकस्मिक निरीक्षण किया। ओवररेटिंग की जाँच हेतु दुकानों पर टेस्ट परचेस कराया गया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 हसनगंज द्वारा मय स्टाफ लखनऊ कानपुर हाईवे पर रोड चेकिंग में टैंकर ट्रको के साथ साथ हाईवे स्थित संदिग्ध ढाबो होटलो की गहनता से जाँच की गई।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सफीपुर प्रमिला रावत द्वारा देशी शराब की दुकाने फतेहपुर चौरासी विदेशी शराब की दुकानें फतेहपुर चौरासी बीयर की दुकानें फतेहपुर चौरासी देशी काली मिट्टी विदेशी काली मिट्टी बीयर की दुकानें काली मिट्टी

देशी पीखी रोड व ओसिया दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा में राजेश प्रताप सिंह द्वारा  चमियानी में देशी शराब की दुकानें चमियानी विदेशी शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।इसके बाद थाना पुरवा में ग्राम कटहर इशेपुर में दबिश दी गयी।दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए एक मुकदमा पंजीकृत किया गया।मौके पर लगभग 600 kg लहन की एक भट्टी नष्ट की गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel