विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

 आश्वासन के बाद भी नहीं किया गया समस्याओं का निराकरण


स्वतंत्र प्रभात 
 

रामसनेहीघाट। भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुटके ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी संबोधित उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट जितेंद्र कुमार कटियार को सौंपकर पूर्व में दिए गए धरना समाप्त करने के आश्वासन पर कोई भी समस्याओं का निराकरण न होने से नाराज यूनियन ने पुनः धरना प्रदर्शन व घेराव का अल्टीमेटम दिया है।

       किसान यूनियन द्वारा पूर्व में दिए गए समस्याएं जैसे कि दिनांक 2 अगस्त से 9 अगस्त तक विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक बनी कोडर में अनिश्चितकालीन धरने में तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 10 दिन के अंदर सभी समस्याओं का निदान करा दिय जाएगा । लेकिन किसी भी समस्या का समाधान नही हुआ( 2 )उदय नारायण पुत्र भवानी प्रसाद पाठक निवासी  सिल्हौर 

 परगना सुरपुर तहसील रामसनेहीघाट के मकान व शहन पर धारा 115 सी की कार्यवाही चलाई जा रही है लेकिन  पैतृक घर लगभग 100 वर्षों पूर्व जमीदारी विनाश के पहले से बना हुआ है 115c की कारवाही जांच कर खत्म कराई जाए   (3) सुमन पुत्री रामचंद्र निवासी रसूलपुर कला परगना रुदौली तहसील रामसनेहीघाट के नाम की जमीन फर्जी तरीके से विनोद पुत्र रामचंद्र के द्वारा फर्जी शपथ पत्र लगाकर तहसीलदार कोर्ट पर नामांतरण करवा लिया गया है धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया जाए(4) नीलम पत्नी रामहेत व त्रिभवन पुत्र विदेशी निवासी पुरे तुलसी मजरे मोहम्मदपुर उपाध्याय पूर्ब में मारा पीटा गया था

लेकिन थाना रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी के द्वारा ना डॉक्टरी कराई गई और ना ही मुकदमा पंजीकृत किया गया तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया जाए(5) कोर्ट के आदेश पर थाना रामसनेहीघाट में दर्ज  मुकदमा अपराध संख्या 111 /21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था लेकिन बिना वादी का बयान  लिए अनुचित लाभ लेकर विवेचक के द्वारा फाइनल लगा दिया गया है पुनः विवेचना करवाई जाए(6) सीता पति पत्नी राम लखन निवासी कुशफर थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी के आर्यावर्त बैंक शाखा दरियाबाद के खाते से बैंक मैनेजर की मिलीभगत से ₹78500 धोखा कर निकाल लिए गए हैं

तत्काल धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराते हुए धनराशि वापस कराई जाए (7)ज्ञान चंद गुप्ता का विकलांग प्रमाण पत्र 2 वर्ष पूर्व ऑनलाइन कराने हेतु आवेदन किया था परंतु आज तक नहीं प्राप्त हुआ उपरोक्त समस्याओं का समाधान समय पर न होने पर 18 सितंबर 2021 को तहसील रामसनेहीघाट का घेराव किया जाएगा । इस मौके पर प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी जिला अध्यक्ष माया राम यादव मोहम्मद यशीर   साहब सरन. यादव निर्मल शुक्ला त्रिभुवन आदि लोग उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel