अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त तहसील विकास खंड ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त तहसील विकास खंड ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त तहसील विकास खंड ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया योगाभ्यास


 

 


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर।

अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जिले के एकलव्य स्टेडियम में भव्य एवं गरिमापूर्ण योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। आठवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निशा वर्मा ने जिलाधिकारी महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी का स्वागत जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सुंदर वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत डॉक्टर निशा वर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक डॉ भावना शर्मा द्वारा योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया तथा योगगीत प्रस्तुत किया गया। छात्र एवं छात्राओं द्वारा अभूतपूर्व योग कौशल का प्रदर्शन किया गया। प्रातः स्टेडियम में लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री जी का संबोधन लाइव दिखाया गया। जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। प्रातः मुख्य मंच पर उपस्थित योग प्रशिक्षक अशोक पासवान, अशोक वर्मा तथा रामकृपाल यादव के द्वारा सभी लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य मंच के अतिरिक्त 6 अतिरिक्त मंच लगाए गए थे। जिस पर योग प्रशिक्षक प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करा रहे थे। लगभग 5500 लोगों ने स्टेडियम में योगाभ्यास कर लाभ लिया। कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से लगातार रिकॉर्डिंग एवं लाइव प्रस्तुतीकरण भी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, चिकित्सक,अध्यापक, छात्र-छात्राएं तथा अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे।


      इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम समस्त तहसील, विकास खंड, ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। तहसील भीटी में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी डॉ हरिओम पांडे और विशिष्ट अतिथि राणा वीर सिंह, उप जिलाधिकारी, सीडीपीओ तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा योगा किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel