कोर्ट मैरिज का झांसा देकर एक व्यक्ति से जालसाजो ने करवा ली अपने नाम बैनामा पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

कोर्ट मैरिज का झांसा देकर एक व्यक्ति से जालसाजो ने करवा ली अपने नाम बैनामा पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

थाना प्रभारी कृष्ण कांत यादव ने बताया शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की फिलहाल जांच कराई जा रही है मामला कोतवाली हैदर गढ़ का है  पीड़ित को  वहां भेजा जा गया है  फिर भी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


स्वतंत्र प्रभात

 कोठी, बाराबंकी  :कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति को पहाड़ा पुर गांव निवासी अरविंद कुमार और लोनी कटरा निवासी रामराज ने शादी कराने का झांसा देकर हैदरगढ़ तहसील ले जाकर उसकी जमीन बैनामा करवाने के लिए कागजातों पर अंगूठा लगवा लिया तभी तहसील मैं बैनामा लेखक गांव के पास सादुल्लापुर निवासी मिल गए उन्होंने पूछा यहां कैसे तो बताया कोर्ट मैरिज कराने आए उन्होंने कहा यहां कोर्ट मैरिज नहीं जमीन लिखी जाती तब उसने विरोध किया जालसाजी करने वाले दोनों जालसाज मौके से फरार हो गए पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी पति राम पुत्र बाबूलाल को पहाड़ा पुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र शिव प्रसाद और लोनी कटरा थाना के वीरम खेड़ा निवासी रामराज पुत्र सियाराम ने बताया कि शिवगढ़ में एक महिला है इससे तुम्हारी शादी करा देंगे 22 अगस्त को पति राम को लेकर शिवगढ़

पहुंचे जहां एक महिला से मिलवाया और कहा कि इससे तुम्हारी शादी हो जाएगी दोनों में बातचीत हो गई दूसरे दिन तहसील हैदरगढ़ में कोर्ट मैरिज कराने की बातें हो गई जब पति राम को हैदर गढ़ तहसील लेकर पहुंचे थे वहां बताया कि कोर्ट मैरिज में स्टांप लगते हैं 5000 रुपए का स्टांप मैं लगा दूंगा उसके बाद पति राम की जमीन गाटा संख्या 102 और 912 कि लगभग 2586 हेक्टेयर जमीन का बैनामा ₹400000 बिक्री दिखाकर लिखवा लिया और उसके अंगूठा भी लगवा लिया बैनामा लेकर रजिस्ट्रार के पास जा रहे थे तभी पड़ोस गांव के दुर्गा प्रसाद वर्मा जो तहसील में बैनामा लेखक हैं उन्होंने पूछा पतिराम तहसील में कहां घूम रहे हो उसने बताया कि कोर्ट मैरिज कराने आए जिस पर उन्होंने बताया कि यहां कोर्ट मैरिज नहीं होती यहां जमीन लिखी जाती है तो उसने अरविंद से पूछा तुम तो बता रहे थे कि यहां कोर्ट मैरिज होगी जिसके बाद मामला बढ़ता देख अरविंद वा रामराज मौके से फरार हो गए पीड़ित पति राम ने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की है इस संबंध में जब हमारे संवाददाता धीरेंद्र सिंह पटेल ने बात की तो

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel