गौकशी जैसी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे दो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

गौकशी जैसी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे दो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज जाँच पड़ताल में लगी हुई है 


स्वतंत्र प्रभात

आलापुर अम्बेडकर नगर थानाक्षेत्र जहांँगीरगंज अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में गोकशी का धंधा व्यापक ढंग से फल-फूल रहा है। कानून को ताक पर रखकर गोकशी जैसी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे लोगो को कुछ सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है । गोकशी को धंधे के रूप में अंजाम तक पहुंँचाने में लगे रहने वाले सक्रिय गुटों के दो आरोपियों को बीती रात जहांँगीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मालूम हो आरोपी मोहम्मद रब्बानी पुत्र अजहर निवासी जहांगीरगंज व तस्लीम आरिफ पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी नगपुर जलालपुर के पास से पुलिस ने दो क्विंटल गोमांँस के अलावा चापड़ और आलाकत्ल बरामद किया है।बताया जाता है कि बीती रात जहांगीरगंज क्षेत्र के हेमराजपुर घोसियाना में स्थित एक बाग में जुटे करीब आधा दर्जन से अधिक आरोपी एक गाय की कटान कर

उसके मांस को हटाने के में लगे थे।  इसी बीच घटना की भनक लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और दो आरोपियों को मौके से दबोच लिया बाकी आरोपी फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया । घटना के बाद इलाके में रोष व्याप्त हो गया तो वहीं आरोपियों को छुड़ाने में गोकशी को संरक्षण देने वाले कुछ सफेदपोश थाने में जुटे रहे । हिंदू संगठन के कमलेश मिश्र रिंकू दूबे सानू दूबे समेत सैकड़ों समर्थकों के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए अडे रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को जेल भेज जाँच पड़ताल में लगी हुई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel