ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के 52,580 रुपये खाते में वापस

ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के 52,580 रुपये खाते में वापस

-साइबर सेल महोबा ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों के वापस कराए रुपये


महोबा । रिपोर्ट-अनूप सिंह ब्यूरो

आये दिन साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से साइबर फ्रॉड(धोखाधडी) की जा रही है।

उक्त के संदर्भ मे पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन मे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर सेल महोबा द्वारा निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक को आवेदक परशुराम पुत्र बुद्धा निवासी चरखारी कस्बा चरखारी व अनुभव राठौर पुत्र शिवकुमार निवासी रामकथा मार्ग थाना कोतवाली महोबा ने अपने साथ हुयी धोखाधडी के सदर्भ मे प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके क्रम मे साइबर सैल द्वारा दोनो प्रार्थना पत्रों की जाँच की गयी, जाँच के दौरान पाया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा आवेदकों के साथ साइबर फ्रॉड के माध्यम से क्रमशः 25,500 रुपयें व 27,080 रुपये की ठगी कर ली गयी थी। 

आवेदकों के साथ हुयी साइबर ठगी में खाते से निकाली गयी धनराशि को वापस कराने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेण्ट गेटवे/सम्बन्धित बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर पीडितों की सम्पूर्ण धनराशि 52,580 रुपयें वापस करायी गयी, पीडितों द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की गयी । 

धनराशि वापस कराने वाली साइबर सेल टीम के  उ0नि0 राहुल परमार प्रभारी साइबर सेल महोबा , कांस्टेबल शैलेन्द्र प्रताप सिंह , कांस्टेबल सत्यम सिंह जादौन व कांस्टेबल सुरजीत कुमार रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel