सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत

सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत

सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत


स्वतंत्र प्रभात-

 बांगरमऊ क्षेत्र के थाना बेहटा मुजावर अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह लखनऊ की तरफ जाते समय दूध के पैकेट लदा एक लोडर जाते समय चालक को झपकी लगने से शारदा पुल के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक पुत्र की मौके पर ही जबकि पिता की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। घटना के बाद पिता पुत्र के शवो को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बता दें कि जनपद रायबरेली अंतर्गत थाना लालगंज के गांव चचिहा निवासी रामनारायण (30) पुत्र रामप्रसाद अपने 60 वर्षीय पिता रामप्रसाद पुत्र वियाती के साथ एक लोडर (छोटा हाथी) में दूध के पैकेट लादकर लखनऊ पहुंचाने जा रहे थे। तभी मंगलवार की सुबह थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव सबलीखेड़ा के निकट चालक रामनारायण को अचानक झपकी लग गई। जिससे उनका वाहन अनियंत्रित होकर शारदा नहर पुल के शुरवात में बने डिवाइडर से टकरा गया। हादसा इतना जबर्दस्त था, कि वाहन की अगली सीट पर बैठा चालक पुत्र उछलकर मार्ग पर नीचे जा गिरा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पिता लगभग 20 फिट नीचे खाई में जा गिरा जिसे नाजुक हालत में यूपीडा रेस्क्यू टीम द्वारा बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने दोनो के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।दूरभाष के माध्यम से परिजनो को सूचना दे दी गई है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel