गंगाघाट सहजनी में फिर एक बार हुई चोरी, चौकी प्रभारी के कथन "सभी नगरवासी घरों में कैमरा लगवा लें

गंगाघाट सहजनी में फिर एक बार हुई चोरी, चौकी प्रभारी के कथन "सभी नगरवासी घरों में कैमरा लगवा लें


स्वतंत्र प्रभात 

उन्नाव निर्मल नगर सहजनी।आज देर शाम करीब 9:00 बजे गंगा घाट के निर्मल नगर सहजनी में एक बार फिर लुटेरों ने मोटरसाइकिल को पार कर दिया अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह सभी वही चोर है जिन्हें कुछ दिन पहले कुछ पत्रकारों द्वारा पुलिस को सौंपा गया था जिसमें चौकी प्रभारी अबू मोहम्मद कासिम बिना जांच किए उन्हें छोड़ दिया था जिसकी पड़ताल बाद में एक पत्रकार ने निकाली थी एवं 15 लोगों के ग्रुप का पता लगाया एवं पुलिस अधीक्षक को सूचना पहुंचाई गयी।

यह पूरा मामला तब का है जब निर्मल नगर के निवासी पंकज पाल की दुकान बंद करने का समय हो रहा था तो उन्होंने देखा कि घर के बगल में सटी हुई मोटरसाइकिल वहां नहीं खड़ी है यह बात जान मोहल्ले में सनसनी मच गई एवं तुरंत पुलिस को सूचित किया गया एवं कुछ पत्रकारों की मदद से चोरों को तलाशने में लग गए। क्योंकि मरहला चौकी प्रभारी अबू मोहम्मद कासिम का कहना है कि "पुलिस क्या क्या करें यदि कोई मोटरसाइकिल चोरी होती है तो नगरवासी अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए व अपनी बाइक को लॉक करने के तरीके अपनाएं" इनके द्वारा कथन से साबित होता है

कि जब तक मरहला चौकी पर वर्तमान चौकी प्रभारी रहेंगे तब तक चोरियां होने से कोई नहीं रोक सकता है सूत्रों की माने तो यह देखा गया है कि जब मरहला चौकी पर प्रमोद दुबे उप निरीक्षक मौजूद थे तब तक गंगाघाट में कम से कम चोरियों के मामले आते रहते थे एवं अपराधियों की नींव मजबूत नहीं थी जब से वर्तमान चौकी प्रभारी वहां पर तैनात हुए हैं तब से लगातार चोरियों की खबरें सामने आ रही हैं।

चोरियों के समूह को खोजने का कार्य अब एक्सपोज़ लीक्स अपराध जांच ब्यूरो सामाजिक संस्था ने अपने जिम्मे लिए है व इस पूरे मामले में प्रशासन की पूरी सहायता हेतु प्रयास शुरू कर दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel