समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया ज्ञापन

समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया ज्ञापन

समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात


बलरामपुर जिला अध्यक्ष छात्र सभा अशोक पटेल जी के नेतृत्व में आज दिनांक 14 सितंबर 2021 को समाजवादी छात्र सभा द्वारा राज्यपाल महोदया को संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपा गया जिसमें छात्र सभा द्वारा निम्न मुख्य बिंदुओं की मांग उठाई गई 

1, कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवनयापन अव्यवस्थित है।
ऐसे समय में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है

2, दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है। उत्तर प्रदेश में दलित,पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। 


महोदया ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा आपसे सादर अनुरोध करती है कि जीरो फीस व छात्रवृत्ति की सुविधा को जारी रखने हेतु शासन को निर्देशित करें जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें। 


3, कुछ इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापकों के द्वारा छात्र छात्राओं को बिना नंबर के ही प्रमोट कर दिया गया है जिसकी वजह से छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में मेरिट में स्थान नहीं दिया जा रहा है इस प्रकार के छात्र-छात्राओं की मार्कशीट में नंबर उपलब्ध कराने के साथ ही इनके एडमिशन को विश्वविद्यालयों में सुनिश्चित कराया जाए।


इस मौके पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष असलम चौधरी ने कहा की दलित वर्ग के छात्रों के लिए जीरो फीस की सुविधा एवं हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली हेतु प्रतिबद्ध है।
हमारी मांगे पूरी न होने की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन हेतु बाध्य होगी। 


इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी गण अजीत यादव जिला उपाध्यक्ष, अजीत उपाध्याय जिला सचिव, दीपक यादव महासचिव, बालेश्वर यादव जिला सचिव, रमेश वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, सौरभ वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, अली असगर जिला उपाध्यक्ष, हीरा यादव जिला सचिव, ध्रुवराज यादव जिला सचिव, धर्मराज यादव विधानसभा अध्यक्ष, दिलीप बर्मा विधानसभा अध्यक्ष, हरिकांत यादव ब्लॉक अध्यक्ष,सुशील गुप्ता छात्र नेता, तौफीक जिला कार्यकारिणी सदस्य, जाहिद जिला कार्यकारिणी सदस्य,


 ओमप्रकाश छात्र नेता, प्रेमचंद विश्वकर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, धीरेंद्र श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष, धर्मेंद्र यादव छात्र नेता रंजीत  सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष,सुरजीत सिंह चौहान प्रदेश सचि व मोहम्मद अतहर हुसैन जिला सचिव, सिराज अहमद जिला कार्यकारिणी सदस्य,दीपक श्रीवास्तव छात्र नेता मंगल यादव जी छात्र नेता,  छात्र नेता गण उपस्थित रहे ।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel