110 घण्टे बाद मिला खदान में डूबे युवक का शव

110 घण्टे बाद मिला खदान में डूबे युवक का शव

110 घण्टे बाद मिला खदान में डूबे युवक का शव


स्वतंत्र प्रभात-

जयनगर/कोडरमा/झारखण्ड

जयनगर प्रखंड के अंतगर्त गंरचाच पेट्रोल पंप के पीछे बने खदान में  विगत चार दिन पहले एक युवा डूब गया था। गोताखोर और रांची के NDRF की टीम के द्वारा पानी में लगातार सर्च किया लेकिन नहीं मिला। लगभग 110 घँटे बिट जाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा खदान में शाहिल दास का शव को तैरते हुवे देखा गया जिसके  बाद शव को देखने लिए हजारों की भीड़ जुटी और फिर ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को जानकारी दी गई जिसके बाद अंचलाधिकारी ओमप्रकाश बड़ाईक,थाना प्रभारी रिषिकेश सिन्हा घटना

स्थान पहूँचे जिसके ततपश्चात शव को पानी से बाहर निकाला गया और बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया। वही मौके पर जयनगर पश्चिमी पूर्व जिला परिषद पवन सिंह ने कहां की यह खदान काफी वर्षों से बन्द पड़ा था यह एक अवैध खदान है और परिजन को उचित मुवाज़े दिलवाने का अश्वाशन। वही मृतक की मां ने जिला प्रशाशन से उचित मुवाज़े की मांग की।

मौके पर गंरचाच पंचायत के मुखिया इरफान अंसारी,मुखिया कौशर खान,बाबू ठाकुर,मनोज दास,रवि दास सहित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel