बरही विधायक ने मत्स्य विभाग की ओर से प्रखण्ड के विभिन्न जलाशयों में छोड़ा मछली की अंगुलिकाएँ

बरही विधायक ने मत्स्य विभाग की ओर से प्रखण्ड के विभिन्न जलाशयों में छोड़ा मछली की अंगुलिकाएँ


 बरही विधायक ने मत्स्य विभाग की ओर से प्रखण्ड के विभिन्न जलाशयों में छोड़ा मछली की अंगुलिकाएँ


संवाददाता : बरही


मत्स्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मछलियों के अंगुलिकाएँ को मंगलवार को निवेदन समिति के सभापति झारखंड सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा बरही प्रखंड के विभिन्न जलाशयो में छोड़ा। जिसमे जरहिया डैम में एक क्विंटल 90 किलो, केवाल में सवा दो क्विंटल, देवचन्दा में एक क्विंटल 50 किलो, केवलिया डैम में तीन क्विंटल मछलियों के अंगुलिकाएँ छोड़ी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक उमाशंकर अकेला उपस्थित रहकर अपने हाथों से मछलियों की  अंगुलिकाएँ को जलाशयों में डाला। इस बाबत विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे लघु उद्योगों के माध्यम से झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों व गांवों में लोगो के पलायन को रोका जा सकता है एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से झारखंड सरकार एक बेहतरीन योजना प्रारंभ की है। इस योजना से लाखों गरीबों को लाभ मिलेगा, इसके अलावा झारखंड सरकार द्वारा मछुआरा आवास भी जगह जगह बनाया गया है। मछुआरों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए मत्स्य उत्पादन के  लिए जाल और आवश्यक सामग्रियों का भी नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विधायक उमाशंकर अकेला के साथ कांग्रेस जिला महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि बिनोद कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, पंचमाधव  प्रधान हरेंद्र गोप, कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, छट्ठू गोप, विधायक प्रतिनिधि देवचंद यादव, मत्स्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि रंजीत निषाद, मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक राजकुमार तुरी, युवा नेता मनोहर यादव, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह, पप्पू निषाद, अशोक निषाद, गणेश निषाद, कुंदन निषाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel