गिरिडीह अंचल में लगातार कोरोना टीकाकरण जारी

गिरिडीह अंचल में लगातार कोरोना टीकाकरण जारी


गिरिडीह अंचल में लगातार कोरोना टीकाकरण जारी

गिरिडीह/ झारखण्ड


गिरिडीह अंचल के पिण्डाटांड़ पंचायत के हरिहरपुर ग्राम में रविवार को कोरोना टीकाकरण किया गया।जिसमें 175 से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। महामारी को देखते हुए जहाँ एक तरफ शुरूआत में लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी संशय बना रहता था और लोगों में जागरूकता की भी कमी दिखाई देती थी वहीं अब लोगों में जागरूकता भी देखने को मिलती है और टीकाकरण को लेकर जो संशय था वो भी धीरे -धीरे कम होता जा रहा है ।हालांकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के मन में टीकाकरण को लेकर संशय बरकरार है।टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण करने लिए उपस्थित एएनएम ने कहा कि शुरुआती दिनों में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना काफी कठिन था पर अब काफी संख्या में लोग टीकाकरण करवाने आते हैं।

स्वास्थय विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जो कि कोरोना से निजात पाने का सबसे कारगर उपाय है ।और नियमित टीकाकरण का ही नतीजा है कि सभी लोग फिर से अपने अपने घरों से निडर होकर काम पर वापस लौट रहे हैं। टीकाकरण करवाने पहुंचे ग्रामीणों में भी महामारी से बचने के उपाय को जानने के लिए तत्परता दिखाई दे रही थी साथ ही सभी ग्रामीण  और आस-पास के इलाके से टीकाकरण कराने आए लोगों ने शांति पूर्ण तरीके से टीकाकरण करवाया।टीकाकरण केंद्र पर एएनएम, सहायिका और अन्य स्वास्थ्यकर्मी और ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel