सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के अनुबंध कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के अनुबंध कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया


 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के अनुबंध कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया

स्वांग।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के अनुबंधकर्मी, एनएचएम कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अपने बकाए वेतन के मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अस्पताल के सारे कार्य बंद पड़े थे। उक्त कर्मियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विगत पांच माह से हम लोगों का वेतन नहीं मिला है, जबकि वेतन भुगतान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया को 1 माह पूर्व ही पचास लाख रुपए आवंटित हुए हैं, फिर भी हम लोगों को अभी तक बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि सभी प्रखंडों में कर्मियों का वेतन का भुगतान सुचारू रूप से होता है। हम सभी अनुबंध कर्मी अल्प वेतन भोगी है, पिछले पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। वहीं एमटीसी के एएनएम को कोविड-19 का इंसेंटिव का भुगतान भी नहीं किया गया है, इन लोगों से कोरोंटाइन सेंटर में काम लिया जाता था। कहा की हम लोगों को जल्द से जल्द वेतन भुगतान किया जाए, नहीं तो हम लोग विवश होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। वहीं सीटू ने भी अनुबंध कर्मियों के इस धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है, सीटू के बोकारो जिला सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि उक्त कर्मियों का वेतन आवंटित हो जाने के बाद भी संबंधित अधिकारियों के लापरवाही के कारण इन लोगों का अभी तक वेतन नहीं दिया गया है।

सीटू इनके धरना प्रदर्शन का समर्थन करता है। इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि इन कर्मियों का वेतन भुगतान आईसीआईसीआई बैंक से होगा, कुछ तकनीकी खराबी के चलते यह परेशानी उत्पन्न हुई है, बैंक कर्मचारियों से लगातार बात हो रही है, जल्द ही इन लोगों का वेतन का भुगतान होगा। यह सभी कर्मी काफी मुसीबत में है, और आक्रोशित होकर आंदोलन करने पर उतर आए हैं। हमलोग इन्हें मनाने का हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि हम लोगों का कोई भी कार्य अवरुद्ध ना हो। मौके पर गोमिया बिडीओ कपिल कुमार ने कहा कि इस समस्या के लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेवार नहीं है, बैंक से भी लगातार बातचीत हो रही है, कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। हालांकि इस समस्या से बोकारो जिला उपायुक्त को भी अवगत करा दिया गया है। कहा कि सभी कर्मियों से आग्रह किया जाएगा, अभी कोविड-19 के टीकाकरण का दौर चल रहा है, अभी तक गोमिया प्रखंड में 50 फ़ीसदी लोगों का भी टीकाकरण नहीं हो पाया है, जो एक चिंता का विषय है। निश्चित रूप से इन कर्मियों का जल्द ही  बकाए वेतन का भुगतान होगा। मौके पर मुख्य रूप से गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो, संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मजूमदार, उपाध्यक्ष कुमकुम कुमारी, दिनेश राम, दिलीप कुमार, रवि कुमार, मिथिलेश कुमार, सरयू रविदास, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel