सीलम में मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी और लुंगी का किया गया वितरण

सीलम में मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी और लुंगी का किया गया वितरण


 

स्वतंत्र प्रभात
  रायडीह - रायडीह प्रखंड के सीलम पंचायत में  झारखंड सरकार के लोक कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत पंचायत के पीएच (गुलाबी) और पीला (अंत्योदय) राशन कार्ड धारकों के बीच धोती साड़ी और लुंगी का वितरण का शुभारंभ पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य  ने संयुक्त रूप  से किया।  इस योजना के शुभारंभ के तहत 10 रुपए की दर से पीएच व अंत्योदय राशन कार्ड धारी के बीच धोती साड़ी और लुंगी का वितरण  सैकड़ो लाभुकों के बीच किया गया   वितरण के बाद लाभुकों के बीच खुशी देखी गई।  मौके पर सीलम पंचायत के मुखिया स्वेता उरांव एवं पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक समाजसेवी चुमनू उरांव पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक सतीश कुमार साहू जन वितरण दुकानदार रामजतन प्रसाद साहू एवं सैकड़ों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि सरकार का यह लोक कल्याणकारी योजना बहुत ही सराहनीय है इस सराहनीय कार्य के लिए हेमंत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य खुशमन नायक ने सरकार के इस योजना को इस त्यौहार के समय में साड़ी धोती एवं लूंगी के वितरण पर खुशी जाहिर किया ताकि ग्राम वासियों को इस त्यौहार में नए वस्त्रों का कमी ना हो इस पहल के लिए सरकार के प्रति उन्होंने आभार जताया

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel