जिला कृषि पदाधिकारी जल्द करें एफआईआर नही तो मुख्यमंत्री को करूँगा अवगत: शेरअली

 हुसैनाबाद में 206 बैग यूरिया खाद के कालाबजारी के मामले में अभी तक नही हुआ आरोपियों पर एफआईआर 


जिला कृषि पदाधिकारी जल्द करें एफआईआर नही तो मुख्यमंत्री को करूँगा अवगत: शेरअली 

 हुसैनाबाद में 206 बैग यूरिया खाद के कालाबजारी के मामले में अभी तक नही हुआ आरोपियों पर एफआईआर 

 संवाददाता-मसउद/ आलम स्वतंत्र प्रभात 
 हुसैनाबाद (पलामू) झारखंड। 

हुसैनाबाद (पलामू): बसपा नेता सह हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शेर अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विगत एक सप्ताह पूर्व हुसैनाबाद में 206 चांद छाप यूरिया खाद के कालाबाजारी के आरोपियों पर अभी तक एफआईआर नहीं किए जाने के  विरूद्ध जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार यादव पर सवालिया निशान खड़ा किया है।विदित हो कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना और अंचल अधिकारी ने एस के इंटरप्राइजेज हरिहर चौक के दुकान में खाद उतरने की सूचना पर 206 बैग चांद छाप युरिया पकड़ कर गाड़ी को थाना में लगाई हैं, जो कि पलामू जिले में इस नाम की कोई खाद उस समय नही थी,एवं विभिन्न समाचार पत्रों में भी यह बात कृषि पदाधिकारी का बयान भी लगाया गया था,आगे उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रही थी वहीं एक तरफ जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन कालाबाजारी रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया था परंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि हुसैनाबाद में एस के इंटरप्राइजेज एवं गाड़ी पर एक सप्ताह बाद भी एफआईआर नही हुई हैं।आगे उन्हों ने कहा आखिर किसके इशारे पर उक्त कालाबाजारी दुकानदार को बचाया जा रहा है ,ये हुसैनाबाद की जनता समझ रही हैं ,एक तरफ स्थानीय जनप्रतिनिधि किसान के बीच मे घड़ियालु आंसू बहाते हैं ,दूसरी तरफ खाद्य के कालाबाजारी पर चुपी साध लेते हैं ,और उल्टा प्रशासन को करवाई नही करने के लिए प्रेस बयान जारी किया जाता हैं ,एक सप्ताह से हेर फेर कि कहानी चल रही हैं हुसैनाबाद के किसान सब समझ चुके हैं लेकिन जिला कृषी पदाधिकारी को उन्होंने कहा कि अगर आपके तरफ से कोई लापरवाही हुई तो बसपा किसान के हित मे सड़क जाम कर आंदोलन के बाध्य होगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel