महागामा में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, कोयला तस्करी का खेल भी जारी

महागामा में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, कोयला तस्करी का खेल भी जारी

महागामा में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, कोयला तस्करी का खेल भी जारी


महागामा, गोड्डा, झारखंड:-

महागामा थाना क्षेत्र में इन दिनों ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुख्य सड़क पर दो चक्का-चार चक्का वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इस पर नकेल कस पाने में नाकाम साबित हो रही है। अनुमान के मुताबिक 60-70% लोग ट्रैफिक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोयले की तस्करी भी दिन के उजाले में धड़ल्ले से की जा रही है। 

सूत्र के अनुसार जानकारी मिल रही है कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिना हेलमेट के चलने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है। इसके साथ-साथ मोटरसाईकिल पर दो से अधिक लोग भी सवार होकर आराम से सफर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चार चक्का वाहनों के कागजातों की जांच भी महगामा में कायदे से नहीं हो रही है, और वाहन जांच अभियान के नाम पर मात्र दो चक्का वाहनों की ही जांच की जा रही है। 

तेज रफ्तार वाहनों पर भी नकेल कसने में प्रशासन नाकाम है, जिस कारण दुर्घटना की खबर भी अक्सर आते रहती है। अब देखना दिलचस्प होगा की आने वाले वक्त में जिले के वरीय पदाधिकारी महगामा के सुस्त सिस्टम को सुधारने के लिए कोई बड़ा कदम उठाती है या नहीं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel