अखिलेश निगम ने क्वीन ऑफ इंडिया की विजेता को पुलिस गौरव सम्मान से किया सम्मानित

अखिलेश निगम ने क्वीन ऑफ इंडिया की विजेता को पुलिस गौरव सम्मान से किया सम्मानित

लक्ष्मी सिंह चौहान मिस एण्ड मिसेज इण्डिया प्रतियोगिता में खिताब हासिल करने वाली सहकारिता प्रकोष्ठ की पहली पुलिस कर्मी है


स्वतंत्र प्रभात-

पुलिस महानिदेशक एवं उपमहानिरीक्षक, सहकारिता द्वारा आगरा क्षेत्र में नियुक्त निरीक्षक श्री लक्ष्मी सिंह चौहान, विजेता क्वीन ऑफ इण्डिया को किया गया सम्मानित।

श्री विश्वजीत महापात्रा, पुलिस महानिदेशक एवं श्री अखिलेश कुमार निगम, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहकारिता द्वारा आज दिनॉक 13.04.2022 को क्वीन ऑफ इण्डिया का खिताब जीतकर सहकारिता प्रकोष्ठ का मान बढ़ाने वाली निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान, को पुलिस गौरव सम्मान एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

संक्षिप्त विवरणः निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान

श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान पुत्री श्री महावीर सिंह चौहान का जन्म दिनॉक 14.08.1970 को ग्राम हथौड़ावन थाना पटियाली जनपद एटा में हुआ। वर्ष 1997-98 में उ0प्र0पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुई एवं दिनॉक 30.10.2013 को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुई।

 उक्त प्रतियोगिता में सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय आगरा की प्रभारी निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान ने भी प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता के पाँचों पड़ावों को पार कर क्वीन ऑफ इण्डिया का खिताब अपने नाम किया। श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान की इस सफलता ने उ0प्र0 पुलिस के साथ ही सहकारिता प्रकोष्ठ का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। श्रीमती । 

लक्ष्मी सिंह चौहान मिस एण्ड मिसेज इण्डिया प्रतियोगिता में खिताब हासिल करने वाली सहकारिता प्रकोष्ठ की पहली पुलिस कर्मी है।दिनॉक 10.04.2022 को कोलकाता हयात रेजन्सी में इन्डी रॉयल क्वीन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मिस एण्ड मिसेज इण्डिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 42 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को 05 राउण्ड 1. टैलेण्ट राउण्ड 2. ट्रेडिशनल राउण्ड 3. हवाइयन क्वीन राउण्ड 4. स्पोर्ट राउण्ड 5. काउनिंग राउण्ड जैसे संघर्षपूर्ण पड़ावों से गुजरना पड़ा।

श्री अखिलेश कुमार निगम, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहकारिता ने निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी सिंह चौहान की इस सफलता के सम्बन्ध में अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस विभाग की व्यस्त जीवनशैली से समय निकालकर इस तरह की प्रतियोगिता में खिताब हासिल करना वास्तव में गौरव का विषय है। श्री अखिलेश निगम ने इस बात पर विशेष रूप से बल दिया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जब किसी भी तरह की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर खिताब हासिल किया जाता है तो उनके द्वारा समाज व समाज के सभी वर्गो के लिये एक मिसाल पेश की जाती है।

पुलिस महानिदेशक एवं उपमहानिरीक्षक सहकारिता द्वारा जब उन्हें पुलिस गौरव सम्मान और प्रतीक चिहन प्रदान किया गया, उस समय उन्होंने केरल की साडी जिसे मुंडू ड्रेस कहा जाता है उसे धारण किया था, साथ ही विजेता के रूप में पहनाए गए काउन को धारण किया था। उन्होने प्रतियोगिता में प्रथम विजेता के रूप में जीती गई ट्राफी को भी उपस्थित स्टाफ को दिखाया।

इस सम्मान समारोह में पुलिस उपाधीक्षकगण श्री अबरार अहमद, श्रीमती रीता शुक्ला तथा अभियोजन संवर्ग के श्री सुरेन्द्र राम, श्री हैदर अली, श्री सुनील गुप्ता, श्री अशोक कुमार शुक्ला एवं विभिन्न सेक्टर प्रभारी भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री लक्ष्मी सिंह चौहान की इस सफलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel