बुढ़वल चौराहे पर मिला साठ वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव

स्वतंत्र प्रभात
रामनगर बाराबंकी :थाना रामनगर अंतर्गत लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बुढ़वल चौराहे पर दीपक मिश्रा मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप के सामने एक अज्ञात वृद्ध का शव संदिग्ध अवस्था में देखा गया। घटना की जानकारी स्थानीय थाने पर दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात शव पीएम के लिए जिला मर्चरी भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोंडा बहराइच हाईवे बुढ़वल चौराहे पर 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध लेटा हुआ था,वह भगवा रंग का लंगोटा गमछा सफेद बड़ी दाड़ी और दाहिने हाथ में दो अंगूठी तथा एक कड़ा पहने हुए था।अपने गांव से रामनगर आ रहे सुमित्रा प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद निवासी अमोली कीरतपुर ने देखा कि एक व्यक्ति नाले के किनारे लेटा हुआ था जिसको उलट पलट कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी, जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। घटनास्थल पर उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप ने पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी ली लेकिन वृद्ध का नाम निवास स्थान का पता नहीं चल सका आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।