बजबजाती नालियां बयां कर रहीं विकास की कहानी व जिम्मेदारों की अनदेखी
प्रशासन की जागरूकता का नहीं दिख रहा असर
Sun, 7 Aug 2022

स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। स्वस्थ भारत मिशन के तहत लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। लेकिन बजबजाती नालियां, आसपास फैली गंदगी से उठ रही दुर्गंध चिंतौरा चौराहा की पहचान बन चुकी है। जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे चितौरा चौराहा नालियों के निर्माण नहीं कराए जाने से प्रशासन के प्रति नाराज हैं।लोगों ने जलनिकासी की उचित प्रबंध करने के साथ सड़क निर्माण की मांग की।जलभराव होने से मच्छरों का प्रकोप भी लोगो को परेशान कर रहा है। इससे लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा सता रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई है कि लेकिन कोई काम अमल में नहीं लाया गया।