समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आयोजित

समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आयोजित

सुनील श्रीवास्तव ने संगठनिक संरचना पर ज़ोर दिया वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर पाण्डेय एवं एन पी मिश्रा ने समस्याओं के समाधान हेतु  संगठित प्रयास पर बल दिया  ।


स्वतंत्र प्रभात 

नैनी, प्रयागराज अवंतिका विकास समिति के तत्वावधान में कालोनी मे व्याप्त जन समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक दुर्गा पूजा पार्क स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कॉलोनी मे व्याप्त समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु सामूहिक प्रयास का संकल्प व्यक्त किया गया।कालोनी मे सुलभ कम्पलेक्स की आवश्यकता पर जोर देते हुए युवा समाजसेवी विकास दुबे व अंकुर मिश्रा, ने कहाकि इतनी बड़ी आबादी वाली कालोनी मे सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय न होने से सुबह शाम टहलने वालो, गंगा स्नानार्थियों, बाहरी व्यक्तियों व खासकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही डी के सिंह ने कुत्ता पालको द्वारा पार्को मे गन्दगी कराने को गम्भीर समस्या बताया। आवारा पशुओं से त्रस्त अंजुम नाज का कहना है कि न जाने कहा से आवारा पशु एवं कुत्तो की भरमार कालोनी मे हो गयी है जो लोगों के लिए खतरा बन गये है


।सड़क, नाली, सीवर, सफाई की समुचित व्यवस्था के अभाव को गम्भीर समस्या को बताते हुए आचार्य दिनेश मिश्रा ने कहाकि कुछ पशु पालको द्वारा गोबर सीधे सीवर मे बहाने से अक्सर सीवर जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। बैठक मे उपस्थित अरुण कुमार पाण्डेय व विजयानन्द मिश्रा का कहना था कि वाहन स्वामियों द्वारा आम रास्तो पर गाड़िया खड़ी रखने से आवागमन तो बाधित होता ही है साथ ही अक्सर विवाद की सम्भावना भी बढ़ जाती है। धीरेन्द्र चौधरी ने वाटर पार्क की दुर्व्यवस्था से बुजुर्गों एवं बच्चों को होने वाली परेशानियों का मुद्दा उठाया।महिला मोर्चा की मीना जायसवाल ने स्ट्रीट लाइट की समस्या को गंम्भीर बताते हुए मकानों के लिए खतरा बन चुके पेड़ो की छटाई को जरूरी बताया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel