पत्नी से नाराज होकर युवक आत्महत्या करने हेतु रेल पटरी पर लेटा, चालक की सतर्कता से बची जान

पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

सुरियावां भदोही । स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक के समीप मंगलवार को आत्महत्या करने की नियत से रेल पटरी पर सोए हुए एक युवक को ट्रेन चालक की सतर्कता से बचाया गया।

बताते चले कि सुरियावां थाना क्षेत्र के गोकुल पट्टी, खरग सेन पट्टी निवासी संतोष कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र रामप्रसाद किसी बात को लेकर पत्नी से नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से रेल पटरी पर लेट गया। 01107 और डाउन बुंदेलखंड ट्रेन जैसे ही स्टेशन से खुली को ट्रेन ड्राइवर की निगाह लेटे हुए युवक पर पड़ी तो तत्काल ब्रेक लगाकर ट्रेन रोककर नीचे उतर कर लोगों के सहयोग से उसे हटाया।

स्टेशन अधीक्षक एलवी राम ने बताया कि ट्रेन सुबह 9:20 पर स्टेशन पर आई थी 3 मिनट विलंब से रवाना हुई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। उसे गिरफ्तार करके थाने ले आए और उसे जेल भेज दिया।

ट्रस्ट का क्लोन चेक बनाने वाले गिरोह  का भंडाफोड़, सरगना सहित नौ गिरफ्तार,दो वांछित फरार ।

ज्ञानपुर,भदोही । जनपद पुलिस ने क्लोन चेक तैयार करने वाले गिरोह के सरगना सहित नौ सदस्य गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक क्लोन्ड चेक ,1 अदद ब्रेजा कार, स्कूटी,10 मोबाइल फोन और एक अदद बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट का ब्लैंक चेक बरामद किया है।

 आज मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पत्रकारों से बताया कि 16 नवम्बर  2021 को एचडीएफसी बैंक शाखा ज्ञानपुर में बाबा बालक नाथ टेंपल ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश का चेक संख्या 000260 खाता संख्या 50100143 96 जो 22 करोड़ 40 लाख रुपए का रंग हाउस के प्रोप्राइटर श्री ओम प्रकाश मौर्य व प्रमोद मार के खाते में क्लीयरेंस हेतु देवेंद्र सिंह (कमला बजाज बाइक एजेंसी दानूपुर)व अभिषेक पाठक द्वारा जमा किया गया। बैंक द्वारा प्रतिरुपित चेक पाये जाने पर शाखा प्रबंधक द्वारा क्राइम ब्रांच वह स्थानीय थाना से संपर्क कर लिखित तहरीर देकर मु0अ0अ0 186/21 धारा 419, 420,467, 468 ,471  पंजीकृत कराया गया।

 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया और गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना में शामिल गैंग का अनावरण किया गया। इसमें सरगना सहित कुल 9 अभियुक्तों को 22 नवम्बर 2021 को शाम 17:30 बजे ब्रह्म मंदिर, असनांव रोड,कंसापुर, भुड़की के पास थाना ज्ञानपुर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के सरगना खुशनूद ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित ठगी का गिरोह है। हम लोग मिलकर अलग -अलग देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का क्लोन चेक तैयार कर फर्जी तरीके से बैंक से धन निकासी का काम करते हैं। विगत 2 महीनों से मैं व विक्की पांडेय निवासी करैली, प्रयागराज मिलकर बाबा बालक नाथ ट्रस्ट टेंपल हिमाचल प्रदेश का 2 करोड़ 40 लाख का क्लोन चेक तैयार कर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में चेक क्लीयरेंस का प्रयास कर रहे थे कि राहुल उर्फ सोनू उर्फ डेविड निवासी जनपद वाराणसी से इस संबंध में बात हुई तो उसने बताया कि भदोही में कुछ लोग हैं ।

जो इस काम को करा सकते हैं । हम तीनों ने योजना बनाया कि भुगतान के पश्चात कुल राशि का अलग अलग हिस्सेदारी कर आपस में बांट लेंगे। राहुल उर्फ सोनू उर्फ डेविड ने अपने परिचित रामचंद्र( प्रधानपति ) मल्लूपुर के माध्यम से उक्त चेक को  क्लीयरेंस हेतु दिया तथा योजना के तहत रामचंद्र ने विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह,( कमला बजाज एजेंसी,दानूपुर के मालिक)  बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, योगेन्द्र भूषण श्रीवास्तव,शैलेशउपाध्याय, अभिषेक पाठक को भुगतान के पश्चात हिस्सेदारी देने की बात तय कर इस ठगी में शामिल कर लिया। दिनांक 16 नवंबर 21 को देवेंद्र द्वारा अभिषेक पाठक के माध्यम उक्त चेक को एचडीएफसी बैंक शाखा ज्ञानपुर में ओमप्रकाश मौर्य व प्रमोद मौर्य के खाते में भुगतान हेतु लगाया। किन्तु हम लोग अपने बनाये ग्रे योजना में असफल हो गए और पुलिस द्वारा पकड़ लिए गये।

 गिरफ्तार अभियुक्तों में खुशनूद खान पुत्र अच्छे खां निवासी चेतगंज, इमामबाड़ा , थाना कोतवाली मिर्जापुर, देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह निवासी रामचंद्रपुर थाना सुरियावा जनपद भदोही , राहुल उर्फ़ सोनू उर्फ डेविड पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी बिहडां, थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, रामचंद्( प्रधान पति) पुत्र स्वर्गीय होरी लाल निवासी मल्लूपुर ,थाना ज्ञानपुर भदोही, बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय पुत्र स्वर्गीय आदित्य राम पांडेय निवासी सिंहपुर थाना ज्ञानपुर भदोही, धर्मेंद्र पांडेय पुत्र रमेशचंद्र पांडेय निवासी सिंहपुर थाना ज्ञानपुर भदोही, योगेन्द्र भूषण श्रीवास्तव, पुत्र स्व0 अरुण कुमार निवासी  गांधीनगर थाना ज्ञानपुर भदोही, अभिषेक पाठक पुत्र विनोद पाठक निवासी पाली थाना सुरियावां, एवं शैलेश कुमार उपाध्याय पुत्र रमेशचंद्र उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी स्वाट टीम विनोद दुबे,का0 सर्वेश राय ,का0 नरेंद्रसिंह,का0 तूफेल अहमद, का0नगेंद्र यादव, का0 नीरज यादव, का0 सुनील कनौजिया, चालक मु 0आ0 सुभाष सिंह ,उप निरीक्षक प्रभुनाथ खरवार (विवेचक) उपनिरीक्षक चंद्रदेव राम ‌थाना ज्ञानपुर, भदोही। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा ₹10,000 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

कस्बा चौकी इंचार्ज ने की अभद्रता, पत्रकार को दी फर्जी मुकदमे की धमकी

ज्ञानपुर,भदोही । कस्बा पुलिस चौकी में तैनात एक चर्चित दारोगा के चर्चे एसपी को सौंपकर पत्रकारों ने न्याय की गुहार लगाई है। वही टोपी टोपी एक’ वाली कहावत को चरित्रार्थ करते हुए जांच ढांक के तीन पात साबित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न होने के चलते नतीजा यह होता है कि दरोगा इतने निरंकुश हो गये कि अब वह पत्रकारों से बदतमीजी कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे हैं। दरोगा के इस कारस्तानी से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।  जी हां हम बात कर रहे हैं पीड़ित पत्रकार सुनील कुमार गंगाधर की

 जिन्होंने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। आरोप है कि गत 19 नवंबर 2021 की शाम पड़ोस में हो रहे मामूली विवाद पर हम पहुंचे तो कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण ओझा हमसे यह कह कर उलझ गए कि यहां तुम्हारा क्या काम है ?

मैंने कहा कि पड़ोस का मामला है। समझौता करने का प्रयास कर रहा हूं । मामला सुलह समझौता देखकर दरोगा जी का पारा गर्म हो उठा, और वे भड़क उठे तथा अनाप-शनाप शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे धमकी देने लगे कि तुम्हारी सारी पत्रकारिता तुम्हारे गांड में डाल दूंगा। मुझे मुकदमे में फंसाने के उद्देश्य से विवाद के एक पक्ष की महिला से मेरे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाने कि बात कही।

 इस बात की शिकायत मैंने भदोही क्षेत्राधिकारी से भी की,तो दरोगा जी का कहना यह कि यदि जनपद में कहीं भी रहा तो तुम्हें फ़र्ज़ मुकदमे जरुर घसीटूंगा। थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज के इस धमकी भरे मामले की जानकारी होते ही पत्रकारों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।

जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं-डीएम
जनता-दर्शन के दौरान अफसरों को दिया सख्त निर्देश

ज्ञानपुर,भदोही । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज  मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए

 आम जन  समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें।

इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर उप जिलाधिकारी, सहित जनता दर्शन में आये जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर स्टेडियम से किया मतदाता जागरूकता रैली को रवाना ।

ज्ञानपुर,भदोही । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज मंगलवार को मुंशीलाटपुर स्टेडियम मतदाता जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर देवनाथपुर मार्केट के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मतदाता जागरूकता से संबंधित बच्चों को हाकी देकर बच्चों को कहा कि बच्चे देश के भविष्य है।

 यह अभियान स्वीप अभियान के अंतर्गत चलाया गया जो कि भारत सरकार के भारत निर्वाचन आयोग की एक पहल है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य आवाम को उनके मत के अधिकारों के प्रति व आगामी मतदान में सत प्रतिशत मत देने के लिए जागरूक करना था साथ ही वह व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है

उनको वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करना व उसको वोटर आई डी बनवाने के तरीके बताना था। लोगों को यह भी अवगत कराया गया के 27 नवंबर को प्रशासन द्वारा पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे की कोई भी मतदाता छूटे नहीं। कार्यक्रम से हम सभी को मिलकर आगामी मतदान में शत प्रतिशत बढ़ाना है। जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर फॉर्म 6 प्राप्त कर युवा खिलाड़ियों को मतदाता सूची में अंकन कराए।

 उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किये जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते हैं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वरधर द्विवेदी, जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम का सख्त फरमान: दुकानों के सामने डस्टबीन न रखने वाले दुकानदारों का करें चालान
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण/जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक आयोजित

ज्ञानपुर,भदोही । वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई । जिसमें जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वर्ष अपने-अपने विभाग द्वारा रोपित कराए गए पौधों का शत-प्रतिशत कराते हुए सूचना उपलब्ध करा दें। इसके साथ आगामी वर्षा काल में शासन से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष स्थलों का चिन्हांकन कराते हुए उनकी जिओ टैगिंग करा ली जाए।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने वनाधिकारी के द्वारा सही ढंग से रिपोर्ट न प्रस्तुत करने पर नाराजगी जताई, और निर्देशित करते हुए कहा कि अगले बैठक के दौरान सही ढंग से बिंदुवार एजेंडा के अनुसार बैठक कराई जाय, अन्यथा कठोर करवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि नगरों में मिष्ठानों की दुकानों पर दुकानदारों को निर्देशित कर अपने दुकानों के बाहर कूड़ा फेकने के लिए डस्टविन रखा जाय। यदि दुकानदार यदि अपने दुकान के बाहर यदि डस्टबीन नहीं रख रहा है तो दुकानदार के खिलाफ चालान रसीद काटने का निर्देश दिया।

 जिलाधिकारी महोदया ने सभी उप जिलाधिकारियों/अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा है की प्लास्टिक रोको अभियान चलाकर प्लास्टिक जब्त करें। बैठक में जिलाधिकारी  ने बताया कि आगामी वर्षा काल में वृक्षारोपण हेतु शासन से 11 लाख 76 हजार पौधा रोपित कराने का लक्ष्य प्राप्त हुए थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर उनकी शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराकर रिपोर्ट दें। बैठक में उन्होंने डीएफओ व अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस वर्ष वृक्षारोपण हेतु पौधों की खरीद प्राइवेट नर्सरी से न करके स्वयं सहायता समूहों, उद्यान विभाग तथा वन विभाग से ही की जाएगी।

वर्षा जल संचयन को लेकर उन्होंने निर्देशित किया कि सोक पिट और ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए ग्राम पंचायतें कन्वर्जेन्स के शासनादेश के अनुसार कार्य करें। यह भी निर्देश दिए कि गाड़ियों के सर्विस स्टेशनों पर भूगर्भ जल और लघु सिंचाई के अधिकारी सुनिश्चित कराएं कि बिना अनुमति के कोई भी सर्विस स्टेशन संचालक द्वारा भूगर्भ जल का दोहन न किया जाय तथा डोमेस्टिक वाटर का रियूज के लिए प्रबन्ध सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग की कार्य योजना एक सप्ताह के अन्दर वन विभाग को उपलब्ध करा दें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, वनाधिकारी नीरज कुमार राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीपीआरओ बालेश्वर धर द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


फाइलेरिया की दवा अपने सामने ही खिलाएं-सीएमओ
जिले में 22 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक चलेगा फाइलेरिया अभियान

भदोही ।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संन्तोष कुमार चक ने सभी कार्यरत आशा व स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि फाइलेरिया की दवा मानक के अनुरूप पूरी सतर्कता से अपने सामने ही खिलाएं। अभियान को सफल बनाने के लिए 1371 टीमों को लगाई गई हैं। एक टीम में दो व्यक्ति तैनात हैं। टीम के सहयोग के लिए 238 सुपरवाइजरों को भी इस अभियान में लगाया गया है। अभियान के दौरान जिले के 17०००० लाख लोगों को लाभ मिलेगा। अभियान के दूसरे दिन 171375 लोगों को फाइलेारिया की दवा दी गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डाक्टर अमित दुबे ने निर्देश दिया

 कि स्वास्थ्य टीम के सभी सदस्य कोविड के नियमों का पूरी तरह पालन करें। अपने साथ मास्क और सैनेटाइजर जरूर ले जाएं। साथ ही अपने सामने दवा खिलाते समय दो गज की दूरी का अवश्य पालन करें। जिला फाइलेरिया व मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि दो लोगों को दवा नही देनी है एक जो खाली पेट व दूसरा गर्भवती महिला को इनके लिए यह अत्यन्त खतरनाक साबित हो सकती है। यदि किसी को भी दवा खाने के बाद उल्टी आती है तो घबराने की जरूरत नही है वह दो से चार घण्टें बाद अपने.अपने ठीक हो जाता है। यदि न ठीक हो तो अपने क्षेत्र के आशा से सम्पर्क कर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद

 रैपिड रिस्पॉन्स टीम की देख रेख में उनका उपचार किया जायेगा। फाइलेरिया की दवा 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चोंए गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं खिलानी है।  फाइलेरिया की दवाएं पूरी तरह सुरक्षित है। रक्तचापए शुगरए अर्थराईटिस या अन्य सामान्य रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को भी ये दवाएं खानी हैं। सामान्य लोगों को इन दवाओं के खाने से किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। फाइलेरिया की दवा लेने के बाद कभी.कभी कुछ समस्याएं होना स्वाभाविक हो सकती है।

 हालांकि यह कुछ ही देर बाद स्वत: समाप्त भी हो जाती है। दवा का असर शुरू होते ही सर दर्द/ बदन दर्द/ बुखार/उल्टी/ खजुली/ चक्कर या जी मिचलाने जैसी मामूली परेशानी हो सकती है। इन लक्षणों से यह इस प्रतीक होता है कि दवा खाने वाले के व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के कृमि मौजूद हैं। सामान्यत: ये लक्षण स्वत: समाप्त हो जाते है परंतु ऐसी किसी भी परिस्तिथि के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात है और उन्हें तुरंत उपचार के लिए तुरंत बुलाया जा सकता है। दवा खाने के बाद उल्टी आ रही है तो उल्टी रोके नहीं बल्कि उल्टी होने के उपरांत अपनी आशा से संपर्क करें। यदि किसी भी व्यक्ति को ज्यादा परेशानी होती है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सम्पर्क कर सकता है।


पुलिसकर्मी द्वारा किए गए मानवीय कार्य हेतु एसपी ने किया प्रोत्साहित

ज्ञानपुर भदोही । पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा पुलिस कर्मी द्वारा किये गये मानवीय कार्य को लेकर प्रोत्साहित किया। साथ ही सभी पुलिस कर्मियो से अपील किया कि ड्यूटी के साथ मानवीय संवेदना को दरकिनार न करे बल्कि उसकी भरपूर मदद करे। १७ नवम्बर की रात्रि में कॉलर प्रशान्त पाण्डेय जो परिवार सहित हाई.वे पर गाजीपुर की तरफ जा रहे थे उनका चारपहिया वाहन बाबूसराय थानाक्षेत्र औराई में क्षतिग्रस्त हो गया था

 तथा आस.पास वाहन मरम्मत की दुकान न होने पर डायल.112 पर मदद के किये गये कॉल पर आरक्षी हंसराज पाल डायल 112 दोपहिया वाहन जनपद भदोही के द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर कॉलर उपरोक्त के वाहन को मरम्मत कराये जाने में पूर्ण मनोयोग के साथ सहयोग किया गया जिसपर कॉलर द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्वीटर पर उत्तर प्रदेश पुलिस व डायल .112 को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

 उपरोक्त किये गये कार्य से जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि उज्ज्वल हुई है। पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आरक्षी हंसराज पाल द्वारा किए गए माननीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार से कर्तव्यनिष्ठा के साथ प्रत्येक परिस्थितियों में मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए पुलिस विभाग के गौरव विश्वास एवं सुरक्षा की भावना को बनाये रखने में अपना योगदान देते रहने की अपेक्षा की गई।


कोटे की दुकान को लेकर बैठक में हुआ हंगामा

चौरी भदोही । भदोही ब्लाक के माधोरामपुर ग्राम सभा की निरस्त हो चुकी राशन कोटे की दुकान का पुन: चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई। वही मंगलवार को हुई खुली बैठक में राशन की दुकान के लिए समूह की महिलाओ के द्वारा आवेदन किया गया।  समूह से जुड़ी  महिलाओं ने राशन कोटे की दुकान के चयन के लिए मतदान कराने की मांग की तो विवाद उत्त्पन्न हो गया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुच गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हुई खुली बैठक में मतदान के जरिये कोटे की दुकान के चयन की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ ।

 मामला इतना बढ़ गया कि थाने से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गई और किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। एडीओ पंचायत पारसनाथ ने बताया कि कुल 11 समूह के लोगो ने आवेदन किया है। वही इसकी रिपोर्ट आला अफसरों को सौपी जाएगी ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सके । उधर माधोरामपुर गावं स्थित कम्पोजिट विद्यालय में खुली बैठक में  हुये हंगामे के चलते विद्यालय के  बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित हुई।


विद्यालय के चारो तरफ मिली गदंगी, मांगा स्पष्टïीकरण

ज्ञानपुर भदोही । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह द्वारा आज विकासखंड भदोही स्थित कम्पोजिट विद्यालय ऊंचेठा एवं प्राथमिक विद्यालय दुलमदासपुर का भ्रमण किया गया। कम्पोजिट विद्यालय ऊंचेठा की भौतिक स्थिति खराब पाई गई बाउंड्री वाल नहीं पाया गया कायाकल्प के अंतर्गत प्रधानाध्यापक द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया था तथा कैंपस के बाहर चारों तरफ गंदगी पाया गया।

विद्यालय में साफ.सफाई न पाए जाने के लिए तथा कायाकल्प का कार्य पूर्ण न होने के कारण संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा ग्राम प्रधान से मिलकर उनके सहयोग कायाकल्प के अंतर्गत कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया उक्त विद्यालय में बिना ऑनलाइन अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए सहायक अध्यापक श्याम बहादुर सिंह का एक दिन का वेतन भुगतान प्रतिबंधित किया गया प्राथमिक विद्यालय दुलमदासपुर में का निरीक्षण किया गया विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक अमृतलाल एवं एक शिक्षामित्र बृजेश कुमार मौर्या अनुपस्थित पाए गए जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबंधित किया गया तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है। उक्त दोनों विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में सब्जी चावल बनाया जा रहा था समस्त रसोइयों को साफ सफाई के साथ एप्रेन क्लब्स पहनकर ही मध्यान भोजन बनाने हेतु निर्देशित किया गया।


)नगर में आज निकलेगी कन्या कलश यात्रा

गोपीगंज भदोही । नगर मे 24 नवम्बर दिन में 11 बजे माँ दुर्गा मंदिर पश्चिम मोहाल से बाबा कबूतर नाथ मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत माता पूजनोत्सव  19 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक अनवरत चल रहे कार्यक्रम के दृष्टिगत नगर की माताओं बहनों द्वारा भारत माता के चित्र व झांकी के साथ यह भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

 यात्रा के दौरान महिलाएं सस्वर देशभक्ति गीत का गायन करते हुए नगर के प्रमुख क्षेत्रो में पैदल भ्रमण करेंगी। कार्यक्रम की प्रभारी रीता व सपना दुबे ने नगर की समस्त महिलाओं को इस कन्या कलश यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है। डॉ सुरेश जिला प्रचारक ने कहा कि यह कार्यक्रम मातृशक्ति में राष्ट्रभावना का संचार करेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel