5 करोड़ 55 लाख 85 हजार रुपये की सम्पति पर कुर्की की कार्रवाई की गई

5 करोड़ 55 लाख 85 हजार रुपये की सम्पति पर कुर्की की कार्रवाई की गई

अपराधियों के खिलाफ कुर्की की गई  कार्रवाई 


स्वतंत्र प्रभात-

मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद लगातार अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है बुधवार को फिर जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर के आरोपी मो0 रईस आलम एव उनके भाईयो की 5 करोड़ 55 लाख 85 हजार रुपये की सम्पति पर कुर्की की कार्रवाई की गई। तहसीलदार चन्द्रकांत त्रिपाठी एव सीओ सदर नवीन सिंह सहित थाना सफदरगंज एव जैदपुर ने मुनादी करवा कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए जब्तीकरण के बोर्ड  लगाये. इस दौरान तहसील अमले के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही ।

क्या है मामला

   

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी निवासी मो0 रईस आलम ने भाईयो एव गैंग के सदस्यों के साथ मिथ्या व कूटरचित प्रपत्र तैयार कर दूसरे की जमीन का बैनामा करने व सार्वजनिक जमीन को कब्जा कर व्यवसायिक रुप में प्रयोग कर अवैध रूप से धन अर्जन करने पर  धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही गैंगसरगना मो0 रईश आलम पुत्र स्व0 नूर मोहम्मद निवासी पल्हरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा अपने गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों मो0 आलम, मेराज अहमद व शाह आलम के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर मिथ्या व कूटरचित प्रपत्र तैयार कर उनका प्रयोग करते हुए धोखा-धड़ी कर दूसरे की जमीन का बैनामा करने व सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर उस जमीन पर फ्लोर मिल के कार्यालय का निर्माण कर व्यावसायिक उपयोग कर धनोपार्जन किया जा रहा था। उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 5 करोड़ 55 लाख 85 हजार रुपये की सम्पति कुर्क की गयीं है।

मरघट की भूमि पर बनी मिली फ्लोर मिल

पल्हरी निवासी गैंगस्टर के आरोपी मो0 रईस आलम एव उनके भाईयो की सम्पति कुर्क करने आयी राजस्व टीम ने फ्लोर मिल के गाटा संख्या का मिलान किया तो उक्त फ्लोर मिल में गाटा संख्या 2117 रकबा 108 एअर जो मरघट के नाम अभिलेखों में पायी गयी। इसके अलावा फ्लोर मिल का निर्माण अवैध पाया गया।

नगाड़े के साथ हुई कुर्की

जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार  चन्द्रकान्त त्रिपाठी, सीओ सदर नवीन सिंह, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर डीके सिंह, थानाध्यक्ष सफदरगंज अभिषेक तिवारी, राजस्व निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार, हरिशंकर राय, राजेश यादव, रुचि सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ ढोल नगाडा बजवाकर कुर्की की कार्यवाही की तथा जिलाधिकारी के आदेश को चस्पा किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel