दबंगों द्वारा रास्ता रोकने का पीड़ित ने किया तहसीलदार से शिकायत।

दबंगों द्वारा रास्ता रोकने का पीड़ित ने किया तहसीलदार से शिकायत।

नगर पंचायत से सटा हुआ तरांव ग्रामसभा में कुछ दबंग किस्म के सरहंगो द्वारा आवागमन हेतु रास्ता रोके जाने और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है


स्वतंत्र प्रभात ।

कोरांव (प्रयागराज)। 

नगर पंचायत से सटा हुआ तरांव ग्रामसभा में कुछ दबंग किस्म के सरहंगो द्वारा आवागमन हेतु रास्ता रोके जाने और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। बताते चलें कि उक्त ग्रामसभा का रहने वाला अनिल विश्वकर्मा पुत्र पंचमलाल विश्वकर्मा नगर पंचायत के एक मोटरसाइकिल एजेंसी में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है जो अपने कार्य से छुटने के बाद जब देर शाम को घर के लिए जाता है तो रास्ते में ही बसे सरहंग किस्म के व्यक्ति गौरी शंकर विश्वकर्मा पुत्र मोलईराम, अमित विश्वकर्मा उर्फ झरियारी, विनोद विश्वकर्मा उर्फ रेंचू पुत्रगण गौरीशंकर विश्वकर्मा द्वारा बांस बल्ली लगाकर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया है

और उनके द्वारा पीड़ित को यह कहा जाता है कि इस रास्ते से आना जाना बंद कर दे अन्यथा उसको एक दिन जान से मार दिया जायेगा। जिससे पीड़ित काफी भयभीत हुआ है और वह उक्त मामले की शिकायत एवं अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार तहसीलदार अनिल वर्मा से किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार थानाप्रभारी धीरेन्द्र सिंह व राजस्व निरीक्षक को शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं रास्ते को अवरूद्ध करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को निर्देशित किया। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel