डीएम मनोज कुमार ने ग्राम भंडरा में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण किया

डीएम मनोज कुमार ने ग्राम भंडरा में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण किया

 -डीएम ने पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश, 5 जनवरी को गांव में लगाया जाए कैम्प


-डीएम ने पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश, 5 जनवरी को गांव में लगाया जाए कैम्प

महोबा । 

डीएम मनोज कुमार ने एडीएम आरएस वर्मा के साथ कबरई विकासखंड के ग्राम भंडरा में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण कर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने गांव का भ्रमण कर  लोगों की समस्याएं सुनीं।

       इस मौके पर उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डिप्टी आरएमओ रामकृष्ण पांडेय को निर्देश दिए कि गांव में कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लेने से छूटना नहीं चाहिए।आज के निरीक्षण के  समय तक 65 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी थी।उन्होंने कहा कि गांव में अभी भी 713 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन दी जानी है।वैक्सीनेशन टीम की एएनएम गुड़िया देवी को निर्देश दिए कि छूटे हुए लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन दी जाए।

      इस मौके पर उन्होंने ग्राम भ्रमण के दौरान आवास, पेंशन, गैस, राशन, जमीन, शौचालय व साफ-सफाई आदि से सम्बन्धित समस्याएं सुनीं।साथ ही डीपीआरओ, समाज कल्याण तथा पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि कल 5 जनवरी को इस गांव में कैम्प लगाया जाए और राशन व पेंशन सम्बन्धी शिकायतों को निस्तारित कराया जाए।इस दौरान उन्होंने गांव के लेखपाल को पुष्पेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि सर्दी के दृष्टिगत गांव के सभी वृद्ध जनों को कम्बल वितरित किया जाए।लेखपाल को यह भी निर्देश दिए कि कल के कैम्प में उपस्थित रहकर लोगों की जमीन सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।गांव में घूमते हुए उन्होंने जल निकास और साफ-सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया।डीपीआरओ को निर्देश दिए कि तैनात सफाई कर्मी के द्वारा यहां प्रतिदिन सफाई करायी जाए।

    इस दौरान उन्होंने सर्दी से गौवंश को बचाने के लिए गौशालाओं की व्यवस्था के बारे में प्रधान और पंचायत सचिव से जानकारी ली और कहाकि गौशाला में गौवंश को सर्दी से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।किसी भी गौशाला में चारा- भूसा, पानी, लाइट, शेड आदि की समस्या नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने  ग्रामवासियों से कहा कि जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की पात्रता सूची में दर्ज है वे सभी लोग अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें।यह भी कहा कि ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार द्वारा कई तरह की सहूलियतें दी जाती हैं अतः सभी लोग अपना ई-श्रम कार्ड भी बनवा लें।इसके अंतर्गत भी 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का प्रावधान है।उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि सभी लोग अपना वैक्सीनेशन जरूर करवा लें।कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है।इस मौके पर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी अंकिता शर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव के सभी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए।एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से न छूटे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel