खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने मेले का किया औचक निरीक्षण

खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने मेले का किया औचक निरीक्षण

खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने मेले का किया औचक निरीक्षण


स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। खादी ग्रामोद्योग द्वारा टांडा बस स्टैंड पर लगाए गए मेले का खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे ने औचक निरीक्षण कर वहां के दुकानदारों से बातचीत किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप लोग मुझे तुरन्त कॉल कर सकते हैं। ग्रामोद्योग अधिकारी ने अपना मोबाइल उद्यमियों को दिया।

सभी दुकानदारों से एक-एक करके खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने उनके व्यवसाय के बारे में जाना व्यवसायियों ने बताया कि अन्य जनपदों से बहुत अच्छा रिस्पांस है, अन्य जगह जहां 10 दिनों में हम लोग 35 से 40 हजार का व्यवसाय कर पाते थे। वही जनपद अंबेडकर नगर में 10 दिनों में हम लोगों ने दो से तीन लाख का व्यवसाय किया जोकि कोरोना काल के बाद बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से उद्यमियों ने आग्रह किया कि मेले को कम से कम 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया जाए, सेल अच्छी है हम लोगों को और वक्त मिलता है तो और अच्छा रोजगार हो सकता है, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से आप लोगों की जो मांग है। वह मैं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखूंगा हमारा अथक प्रयास रहेगा कि यह मेला 15 जनवरी तक अनवरत चलता रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel