नालसा द्वारा संचालित 11 स्कीम के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

नालसा द्वारा संचालित 11 स्कीम के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 सचिव ने नालसा द्वारा चलाये जा रहे 11 स्कीम कि जानकारी से जनमानस को संबोधित किया


उन्नाव उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2021-2022 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के अध्यक्ष जिला जज हरवीर सिंह जनपद न्यायाधीश महोदय के दिशा निर्देश में आज दिनांक 18.11.2021 को प्राइमरी पाठशाला असेहरू तहसील पुरवा उन्नाव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के तत्वाधान में रघुवंश मणि सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव की अध्यक्षता में नालसा द्वारा संचालित 11 स्कीम के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

 सचिव ने नालसा द्वारा चलाये जा रहे 11 स्कीम कि जानकारी से जनमानस को संबोधित किया तथा इसके अन्तर्गत आने वाले विधिक सेवाओ जैसे आपदा पीड़ितों असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं बच्चों के लिए बाल सुलभ तेजाब पीड़ितो वरिष्ठ नागरिकों मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं नि:शक्त व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

11 स्कीम के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गयाI

 सचिव ने होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.12.2021 के विषय में भी जानकारी दी व जनमानस से अपने वाद जैसे बैंक ऋण वसूली प्री लिटीगेशन वाद पारिवारिक व वैवाहिक मामले मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद एनआई एक्ट से जुड़े वाद धन वसूल वाद श्रम विवाद विद्युत तथा पानी बिल संबंधित विवाद भरण पोषण मामला आदि लघु समनीय वादों को सुलह के आधार पर तथा शीघ्र निस्तारित कराने हेतु अपील की। उक्त कायर्क्रम में विराग कांवरियां तहसीलदार दिनेश क्षेत्रीय लेखपाल मनोज चौरसिया अमित चौरसिया राकेश कुमार पराविधिक स्वयंसेवक राहुल श्रीवास्तव एवं आम जन मानस उपस्थित रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel