लाकडाउन में अनुमति मिलने के बाद जिले में 2445 लेखपत्रों की हुई लिखापढ़ी, 05 करोड़, 50 लाख 80 हजार रूपया का प्राप्त हुआ राजस्व

लाकडाउन में अनुमति मिलने के बाद जिले में 2445 लेखपत्रों की हुई लिखापढ़ी, 05 करोड़, 50 लाख 80 हजार रूपया का प्राप्त हुआ राजस्व

लखीमपुर खीरी। सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं निबन्धक द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में 16 अप्रैल 2020 से लेखपत्रों की लिखापढ़ी का कार्य प्रारम्भ हुआ। कार्य प्रारम्भ से 26 मई 2020 तक जिले भर में 2445 लेखपत्रों की लिखापढ़ी हुई। जिसमें स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क से 05


लखीमपुर खीरी।

सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया

कि प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं निबन्धक द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में 16 अप्रैल 2020 से लेखपत्रों की लिखापढ़ी का कार्य प्रारम्भ हुआ। कार्य प्रारम्भ से 26 मई 2020 तक जिले भर में 2445 लेखपत्रों की लिखापढ़ी हुई। जिसमें स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क से 05 करोड़ 50लाख 80 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ। 


उन्होनें बताया कि तहसील गोला के निबन्धक कार्यालय में 293 लेखपत्रों के सापेक्ष 95 लाख 67 हजार, तहसील धौरहरा के निबंधक कार्यालय में 350 लेखपत्रों के सापेक्ष 33 लाख 32 हजार, तहसील निघासन के निबन्धक कार्यालय में 270 लेखपत्रों के सापेक्ष 54 लाख 16 हजार,

तहसील पलिया के निबन्धक कार्यालय में 303 लेखपत्रों के सापेक्ष 01 करोड़, 05 लाख 84 हजार, तहसील मितौली के निबन्धक कार्यालय में 202 लेखपत्रों के सापेक्ष 54 लाख 23 हजार, तहसील मोहम्मदी में 326 लेखपत्रों के सापेक्ष 87 लाख 08 हजार एवं सदर तहसील के निबंधक कार्यालय में 701 लेखपत्रों के सापेक्ष 01 करोड़ बीस लाख 50 हजार रूपया का स्टाम्प एवं निबन्धन शुल्क राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ। 

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel