सद्भावना क्रिकेट मैच में अधिकारी एकादश ने पत्रकार एकादश को हराया

सद्भावना क्रिकेट मैच में अधिकारी एकादश ने पत्रकार एकादश को हराया

उन्नाव बाबा सहस्रलिंगेश्वर एवं मोहब्बत शाह बाबा तकिया मेले में लगने वाले मेले में प्रतिवर्ष होने वाला सद्भावना क्रिकेट मैच में अधिकारी एकादश की अच्छी बैटिंग और कसी गेंदबाजी के चलते पत्रकार एकादश की 5 विकेट से करारी हार हुई। उप जिलाधिकारी ने विजेता टीम के कप्तान व उपविजेता टीम के कप्तान को प्रतीक चिन्ह


उन्नाव

बाबा सहस्रलिंगेश्वर एवं मोहब्बत शाह बाबा तकिया मेले में लगने वाले मेले में प्रतिवर्ष होने वाला सद्भावना क्रिकेट मैच में अधिकारी एकादश की अच्छी बैटिंग और कसी गेंदबाजी के चलते पत्रकार एकादश की 5 विकेट से करारी हार हुई। उप जिलाधिकारी ने विजेता टीम के कप्तान व उपविजेता टीम के कप्तान को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
तकिया मेला ग्राउंड में आयोजित अधिकारी एकादश व पत्रकार एकादश सद्भावना मैच शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ। उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद दोनों कप्तानों के मध्य टास किया गया जिसमें पत्रकार एकादश के कप्तान यतींद्र नाथ मिश्र ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार एकादश टीम के खिलाड़ी पिच नम होने के चलते पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय महंगा साबित हुआ।

स्ट्राइकर बल्लेबाज मुनेश शुक्ला 0, रमेशचंद तिवारी 0 पर पवेलियन लौट गए। कमलेश चैधरी ने 4 रन अविनाश ने 4 रन बनाए। वहीं सफीक मोहम्मद 8, दुर्गेश 4, पत्रकार एकादश के कप्तान यतींद्र मिश्र 1, ऋषि त्रिवेदी 1, कुलदीप अग्निहोत्री 4, नीरज द्विवेदी 4 रन ही बना सके और कुल टीम 12 ओवर में 30 रनों पर ही सिमट गई। पत्रकार एकादश द्वारा दिए गए 30 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी अधिकारी एकादश ने 5 विकेट खोकर 30 रनों का लक्ष्य पा लिया। नगर पंचायत भगवंतनगर के अधिशासी अधिकारी रविचंद्र भारती अपना खाता नही खोल सके।

वही प्रभारी निरीक्षक बिहार विकास पांडे 4 रन बनाकर चलते बने। सिकंदर 0, जयसिंह 4, नरेंद्र 8 रन का योगदान दिया। बिहार थाने में तैनात अंकुर की जोरदार बल्लेबाजी के चलते पत्रकार एकादश को हार का मुंह देखना पड़ा। अंकुर ने 17 रनों का योगदान दिया। 5 ओवर शेष रहते ही अधिकारी एकादश की टीम विजई हो गई। उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक, तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा ने विजई टीम के कप्तान सुदीप तिवारी को शील्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान यतीन्द्र नाथ मिश्र को शील्ड प्रदान की गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel