नकल होते मिली तो पूरी टीम पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

नकल होते मिली तो पूरी टीम पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

स्वतंत्र प्रभात 
 
पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन व सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए डीआईओएस, नामित जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक समेत अन्य अधिकारियों के साथ गांधी प्रेक्षागृह में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि अगर नकल होती मिली तो संबंधित पूरी टीम पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
 
यूपी बोर्ड परीक्षा जनपद के 85 परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी से आरंभ होगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए अलग से स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि नामित अधिकारी समय से केंद्रों पर पहुंचें और अपनी निगरानी में सीसीटीवी कैमरे के सामने पेपर खोलें व परीक्षा समाप्त होने के बाद कापियों को सील करें।
 
परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगातार चलते रहने चाहिए। परीक्षा से पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करके बुनियादी सुविधाएं व परीक्षा केंद्र के मानकों की जांच कर रिपोर्ट दें। यदि कोई कमी पाई गई तो तत्काल केंद्र व्यवस्थापक उसे ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि केंद्र पर नामित अधिकारियों की पूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है, जिससे परीक्षा नकलविहीन संपन्न हो। डीएम ने चेतावनी दी कि कहीं नकल होती पाई गई तो संबंधित पूरी टीम का उत्तरदायित्व निर्धारण करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel