₹10 लाख की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफतार , मारुति सुजुकी बरामद

भदोही में अपराधियों/मादक पदार्थों की तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

₹10 लाख की शराब के साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफतार , मारुति सुजुकी बरामद

एक हफ्ते में दूसरी बार भदोही पुलिस के हत्थे चढ़े राजस्थानी शराब तस्कर

 

 

गोपीगंज,भदोही:

गोपीगंज कोतवाली इलाके के गोपपुर मोढ़ के पास वृहस्पतिवार की रात चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने राजस्थान से बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो अंतराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है .

आज के दौर में अपनी महंगी शौक को पूरी करने के लिए राजस्थान के ये तस्कर चारपहिया कार की मदद से अवैध अंग्रेजी शराब को राजस्थान से खरीदकर बिहार में बेचने का काम करते थे जिन्हें भदोही जिले की जांबाज पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है ,

गिरफ्तार शराब तस्करों के कब्जे से मारुति सुजुकी कार में मौजूद राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब रॉयल ग्रीन व्हिस्की ( बरामदगी करीब 10 लाख) और दो फर्ज़ी नंबर प्लेट को बरामद किया है 

ज्ञानपुर स्थित पुलिस कार्यालय पर बृहस्पतिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एससपी राजेश भारती ने बताया कि इस मामले में राजस्थान के हरसौर अलवर निवासी महिपाल उर्फ गुर्जर उर्फ एमपी और जयपुर पश्चिम निवासी राहुल जांगिड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है . ये तस्कर राजस्थान से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते थे और इस बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस से बचने के लिए भदोही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से होकर वाराणसी होते हुए बिहार जाने की तैयारी में थे

तभी पुलिस ने गोपीगंज के गोपपुर मोढ़ के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है , एससपी राजेश भारती के मुताबिक गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ राजस्थान में डकैती , लूट , हत्या के प्रयास , जालसाजी , आयुध व आबकारी अधिनियम सहित कई गंभीर अपराधों के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel