वीरपुर में बड़ी कार्रवाई: 204 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार, तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
गुप्त सूचना के आधार पर हुआ करवाई

वीरपुर (बिहार)
वीरपुर: वीरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को 204 ग्राम ब्राउन शुगर (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान 27 वर्षीय मलाइका खातुन, निवासी बनैलीपट्टी वार्ड नंबर-02, वीरपुर, सुपौल के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बुर्का पहनी महिला अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ बंगाल से ब्राउन शुगर लेकर वीरपुर आने वाली है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक टैम्पू से उतरी संदिग्ध महिला को रोककर पूछताछ की गई। महिला के हैंडबैग की तलाशी लेने पर दो पारदर्शी पैकेट में 204 ग्राम ब्राउन शुगर और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ में मलाइका खातुन ने कबूल किया कि उसका पति मोहम्मद अख्तर खान (35) लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है। वह अपने साथी मोहम्मद बदरूद्दीन समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर इस अवैध धंधे को अंजाम देता है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
मलाइका खातुन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List