खबर का हुआ असर नहर में आया पानी किसानों के खिले चेहरे

स्वतंत्र प्रभात
बरेली
बरेली सिंचाई के लिए नहरों में पानी ना होने की खबर को 1 सप्ताह पूर्व स्वतंत्र प्रभात अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशन किया इससे हरकत में आया विभाग और नहर में पहुंचा पानी इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी पानी ना आने के कारण आवारा पशुओं को भी पानी पीने की किल्लत हो रही थी l
कई पशुओं ने तो पानी के अभाव में दम तोड़ दिया था किसानों को भी गन्ने की सिंचाई से लेकर धान की पौध डालने जैसी आदि समस्याएं उत्पन्न हो रही थी शारदा सागर खंड नहर विकासखंड भदपुरा की सबसे बड़ी नहर है इस नहर में पानी आने से अनेकों छोटी नहरों में पानी उपलब्ध हो जाएगा l
जिससे हजारों किसानों को लाभ मिलेगा नहर में पानी आने से किसानों ने स्वतंत्र प्रभात अखबार को बधाई दी और कहा एक जन समस्या का निदान अखबार की इस खबर से हुआ है इसलिए इसका आभार व्यक्त करते हैं l
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List