सांसद ढालसिंह बिसेन ने दी जरेरा, मगरदर्रा और भमोडी में फाइटर वाटर टैंकर की सौगात

पेयजल की समस्या और आगजनी से मिलेगी निजात

सांसद ढालसिंह बिसेन ने दी जरेरा, मगरदर्रा और भमोडी में फाइटर वाटर टैंकर की सौगात

स्वतंत्र प्रभात।      

मध्यप्रदेश, बालाघाट। आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं को समझना एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि की पहचान होती है। इसे पूर्ण निष्ठा और समर्पण से निभाते हुए अपने वादे के मुताबिक लोकसभा क्षेत्र बालाघाट के सांसद डां ढालसिंह बिसेन ने जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जरेरा, मगरदर्रा और भमोडी में सांसद क्षेत्रीय विकास निधि से फाइटर वाटर टैंकर की सौगात दी। 

फाइटर टैंकर की मुख्य विशेषता

इस फाइटर टैंकर की मुख्य विशेषता यह कि यह पेयजल की समस्या से निजात तो दिलाएगा ही दिलाएगा। वहीं घरों आगजनी, वनाग्नि जैसी अप्रिय घटनाओं में एक कारगर उपाय साबित होगा। इसमें लगा रेन गन, डीजल पंप, लगे पाईप और फुटबॉल जल्द से जल्द पानी को खींचकर, प्रवाहित कर घटना से निपटने में असरकारक भी बनेगा। 

ढालसिंह बिसेन की भूरी-भूरी प्रशंसा

सांसद बिसेन के प्रयासों से दिए गए ये फाइटर टैंकर ग्राम पंचायत जरेरा, मगरदर्रा और भमोडी में पहुंच चुके हैं। जिसकी एक झलक और पाने की खुशी ग्रामीण जनों में साफ-साफ दिखाई दी। उन्होंने उत्कंठमन से सांसद डां ढालसिंह बिसेन कि इस कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा की। निश्चित ही यह फाइटर टैंकर इन ग्राम पंचायतों में मिल जाने से इनसे जुड़े हुए ग्रामीणों को सार्वजनिक आयोजनों, पेयजल समस्या और आगजनी जैसी विपदा में बड़ी सुविधा होगी। 

रखरखाव का लिया जन संकल्प 

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत जरेरा सरपंच श्रीमती तरासन सोनेलाल वरकडे, पूर्व बीडीसी उषा क्षीरसागर, पूर्व उपसरपंच हन्ना लिल्हारे, भमोडी सरपंच रुपेश्वरी पटले, पूर्व बीडीसी ठानेन्द्र 'छोटू' पटले, ग्राम पंचायत मगरदर्रा सरपंच फूलचंद चौधरी, शक्ति केंद्र संयोजक सह संयोजक यदुनंदन पटले, मनोज पारधी, बूथ अध्यक्ष मानिक ठाकरे समेत अनेकों ग्रामीण जनों ने सांसद बिसेन के सराहनीय कार्य के प्रति आभार जताया। साथ ही इसका उचित रखरखाव और समुचित उपयोग करने का जन संकल्प लिया।

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel