40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट_रामलाल साहनी

स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 

मीरजापुर। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। 
                     

उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः28.06.2023 को उ0नि0जयशंकर राय मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त 1.ननकऊ सोनकर पुत्र श्रीधर सोनकर निवासी बरौधा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर 2.राजकुमार सोनकर पुत्र पुजलाल सोनकर निवासी बरौधा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 20-20लीटर (कुल40 लीटर) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं-168/2023 व मु0अ0सं0-169/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|