लोधेश्वर महादेवा मंदिर का वर्षों से खराब पड़ा आरो प्लांट जिम्मेदार बेखबर
मंदिर परिसर में लगी नल टोटिया अपनी बदहाली पर बहा रही आंसू

रामनगर /बाराबंकी।
तहसील रामनगर के महाभारत कालीन प्रसिद्ध शिव मंदिर लोधेश्वर धाम परिसर में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। एसडीएम रामनगर ने महादेवा चौकी पर बैठक कर संबंधित जनप्रतिनिधि कई संभ्रांत ग्राम प्रधान मंदिर के जिम्मेदार पुजारी व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द मंदिर की समुचित साफ सफाई की जाए
जिसमें पेयजल से लेकर सभी प्रकार की सावन मेला की जिम्मेदारियां लोगो को दी गई है। लेकिन अभी तक पेयजल की व्यवस्था के बारे में ग्राम प्रधान ने ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्राम प्रधान राजन तिवारी स्वयं ही महादेवा के प्रधान भी हैं और मंदिर की ठेकेदारी प्रथा के द्वारा मंदिर का संचालन भी कर रहे।
आपको बता दें महादेवा परिसर में मंदिर के ठीक पास करीब दो महीने से ज्यादा समय से नल की टोटियां खराब पड़ी हुई है परंतु ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक उसको सही नहीं कराया गया है।भारी मात्रा में प्रतिदिन स्वच्छ जल की बर्बादी होती है। परंतु ग्राम प्रधान राजन तिवारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
आपको बता दें लोधेश्वर धाम मंदिर की जिम्मेदारी ठेकेदारी प्रथा से चलती है और पूरी जिम्मेदारी मंदिर मठ की होती है की पेयजल व्यवस्था साफ सफाई प्रकाश की व्यवस्था सही तरीके से की जाए लेकिन कोई भी ठोस व्यवस्था मंदिर की तरफ से नहीं की जाती है। लोगो का कहना है जब मेला आता है तो जिला प्रशासन अपने सख्त रवैया से मेला करवाता है अगर मंदिर के कर्मचारी सक्रिय होकर कार्य करें तो मंदिर में कोई भी अव्यवस्था नहीं होगी।
कई वर्षों से लोधेश्वर महादेवा का आरो प्लांट शुद्ध पेयजल का फ्रीजर जर्जर पड़ा हुआ है उसके चारों तरफ बनी टंकी की टोटियां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। प्रतिवर्ष मीडिया में खबरें प्रकाशित की जाती है परंतु मंदिर के जिम्मेदार और तहसील प्रशासन जान कर भी अंजान बना रहता है। दूरदराज से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और शुद्ध पेयजल से वंचित रह जाते हैं। और इन असुविधाओं के बीच लोधेश्वर भगवान के दर्शन कर लौट जाते है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List