डीएम के निर्देश के बाद लोधेश्वर महादेवा में चल रहा युद्धस्तर पर काम

ड्रोन कैमरा पुलिस कंट्रोल रूम व मंदिर में दो दर्जन कैमरों से महादेवा मेला पर रहेगी पल-पल नजर

डीएम के निर्देश के बाद लोधेश्वर महादेवा में चल रहा युद्धस्तर पर काम

कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।

 श्रावण मास के मद्देनजर जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को महादेवा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर महादेवा में अधूरी व्यवस्था देख कर नाराजगी जाहिर की थी। और सभी अधिकारियों को महादेवा मेला की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए थे। शनिवार को महादेवा मेला में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है 

डीएम के निर्देश के बाद लोधेश्वर महादेवा में चल रहा युद्धस्तर पर काम

अभरन सरोवर के चारों ओर बल्लियां लगाकर जाल लगाने की व्यवस्था की जा रही है। जहां पर जलभराव था वहां पर जेसीबी लगाकर पास से ही खुदाई कर पाटने का कार्य किया जा रहा है जिससे शिव भक्तों को लाइन में लगने से असुविधा ना हो।

मठ की बिल्डिंग पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था उसको हटाया गया है। मंदिर परिसर में कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। शौचालय की टोटिया और टंकियां मंदिर परिसर की सही की गई है। मंदिर के अंदर रंगाई पुताई का कार्य लोहे की बैरिकेडिंग में किया गया है।

डीएम के निर्देश के बाद लोधेश्वर महादेवा में चल रहा युद्धस्तर पर काम

 मंदिर परिसर के अंदर कोई भी सरकारी सफाई कर्मी अभी तक सफाई के लिए नहीं लगाया गया है। मंदिर के अंदर का आरो प्लांट फ्रीजर व उसकी टोटिया अभी तक सही नहीं की गई है। महादेवा मंदिर में कैमरे की व्यवस्था कर रहे गुलशन स्टूडियो ने बताया मंदिर व पुलिस कंट्रोल रूम मिलाकर करीब दो दर्जन कैमरा पूरे महादेवा में लगने हैं।साथ ही ड्रोन कैमरा के साथ महादेवा की निगरानी पर पल पल नजर रखेंगे।

 महादेवा मंदिर के गेट के सामने रोड पर जल निकासी की जो सबसे बड़ी समस्या थी उस पर काम चल रहा है सीमेंट के पुलिया पाइप आ चुके हैं कार्य तेजी से किया जा रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel