बन्धों के मरम्मत के नाम पर मची है लूट : खोखा
दोआबा के दोनों प्रवेश मार्ग अवरूद्ध

रूद्रपुर, देवरिया। कछार में बह रही दोनों नदियों के तटवर्ती बांधों के मरम्मत के नाम पर अधिकारी व ठेकेदार जमकर लूट मचाए हैं। पिड़रा पुल के एप्रोच के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए पानी में बह चुके हैं बावजूद इसके अभी भी पुल के रास्ते बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद है। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बने बंधों पर भाजपा के शासनकाल में एक टोकरी मिट्टी भी नहीं डाली गई। गुजरात के ठेकेदारों द्वारा बंधे को बचाने के नाम पर अलग-अलग नाम रखे जा रहे हैं और उनके नाम पर करोड़ों रुपए खपाये जा रहे हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने दोआबा में दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने बंधों की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। उनका कहना था कि दोआबा के ज्यादातर बंधे जर्जर अवस्था में हैं। मरम्मत के नाम पर लूट मची हुई है। अधिकारी व नेता तथा ठेकेदार के बीच जमकर कमीशन खोरी हो रही है। रुद्रपुर से पिड़रा होते हुए कारहकोल मार्ग, रुद्रपुर से नारायणपुर होते हुए असवनपार मार्ग पुल निर्माण की धीमी गति के कारण अवरुद्ध है। क्षेत्र की तमाम सड़कें जर्जर हाल में हैं और सड़कों में बने गड्ढे लबालब पानी से भरे हुए हैं। पिड़रा पुल के एप्रोच के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपया पानी में बहाया जा चुका है। जो काम 15 जून से पहले पूरा हो जाना चाहिए था, सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग जानबूझकर बरसात के समय करा रहा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया कि दोआबा में बंधों पर हो रहे मरम्मत कार्य की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। जिससे समय रहते दोआबा के लोगों को बाढ़ की विभीषिका से रूबरू ना होना पड़े। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह त्यागी,जितेश यादव, अवनीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें

Comment List