प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के सदस्य धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि 10 अप्रैल को सोनभद्र में करेंगे समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी0एम0 अजय) केन्द्रीय सलाहकार समिति, भारत सरकार के सदस्य धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि का जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम 10 अप्रैल, 2025 को निर्धारित

जनपद में अनुसूचित जाति के विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश:
प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल सोनभद्र ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी0एम0 अजय) केन्द्रीय सलाहकार समिति, भारत सरकार के सदस्य धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि का जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम 10 अप्रैल, 2025 को निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि सदस्य धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि 10 अप्रैल, 2025 को अपरान्ह 04.00 बजे जिला विकास अधिकारी, डी०पी.आर०ओ०, जिला समाज कल्याण विकास, पी०डब्ल्यू०डी० एस०सी०, एस०सी० हाइड्रिल, सी०एम०ओ०, जी०एम० जल निगम, जी०एम० जल संस्थान, एक्स0सी0एन0 शिडको के साथ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
बैठक के दौरान, गांव में चिन्हित फीडिंग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में बने शौचालयों की रिपोर्ट, उज्ज्वला योजना के तहत हुए कनेक्शनों की संख्या, विद्युत सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिए गए कनेक्शन, ज्योति बीमा स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या, टीकाकरण की स्थिति, मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड धारकों की संख्या, लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की संख्या और स्थापित हैंडपंपों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, सदस्य सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ मिलकर एम०एस०एक्ट 2013 को जनपद में लागू कराने और उसका पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में भी महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
धीरेन्द्र कुमार बाल्मीकि का यह दौरा जनपद में अनुसूचित जाति के विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List