हत्या के मामले में वांछित 4 अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी अपने पति को मारने की साजिश ।
फ़िरोज़ाबाद ब्यूरो
फिरोजाबाद- थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी फिरोजाबाद आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में, थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण शशी पत्नी स्व0 विसमवीर जितेन्द्र पुत्र विजय सिंह,गलुशन उर्फ गुल्ला पुत्र मुन्नालाल समस्त निवासीगण ग्राम बिल्टीगढ देवजीत थाना मक्खनपुर व हिमान्शू चौहान उर्फ ठाकुर पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम हलपुरा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात रणविजय सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक विसमवीर पुत्र एवरन सिंह निवासी बिल्टीगढ देवजीत थाना मक्खनपुर की पत्नी शशी का जितेन्द्र पुत्र विजय सिंह निवासी विल्टीगढ देवजीत थाना मक्खनपुर से अवैध प्रेम प्रसंग था,
जिसके बारे में विसमवीर को पता चल गया था, जिसे रास्ते से हटाने के लिये शशी व जितेन्द्र द्वारा विसमवीर की हत्या की साजिश रची गयी। साजिश के तहत जितेन्द्र ने अपने साथी अभियुक्त गुलशन उर्फ गुल्ला निवासी विल्टीगढ देवजीत थाना मक्खनपुर
तथा अभियुक्त हिमान्शू चौहान उर्फ ठाकुर निवासी हलपुरा थाना मटसेना के साथ मिलकर विशमवीर की हत्या कर शव को फेंक दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर वहा से जेल भेजा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

24 Apr 2025 17:38:03
कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 25 अन्य लोगों...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List